लॉकडाउन में घरों में रहने वाले बच्चों की मीरा राजपूत ने की सराहना

Meera Rajput praised children living in homes under lockdown
लॉकडाउन में घरों में रहने वाले बच्चों की मीरा राजपूत ने की सराहना
लॉकडाउन में घरों में रहने वाले बच्चों की मीरा राजपूत ने की सराहना

मुंबई, 1 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने देश में कोरोनावायरस महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन में घरों में रहने के लिए बच्चों की जमकर सराहना की है। उन्होंने बच्चों को लिटिल हीरोज का नाम दिया है।

इंस्टाग्राम पर लिखे गए मीरा के एक नोट के मुताबिक, बच्चों को शाबाशी। हर कोई हर किसी की सराहना कर रहा है, सिवाय बच्चों को छोड़कर। इन मासूमों को अपनी जिंदगी का जितना तजुर्बा नहीं है, उससे ज्यादा तो ये घर पर रहे हैं। इनकी तो पूरी दुनिया ही अस्त-व्यस्त हो गई है। उन्हें इन नियमों के बारे में कुछ भी नहीं पता है। ऐसी जिंदगी की उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी।

मीरा आगे लिखती हैं, उन्हें खेलना, अपने दोस्तों के साथ रहना, स्कूल जाना पसंद है। बड़े-बुजुर्ग दूसरों की तबीयत के बारे में चर्चा कर रहे हैं, खबरों में लोगों की मौत हो जाने के बारे में बताया जा रहा है। ये बेचारे बच्चे सोच में पड़ गए होंगे। हर रोज सुबह उठकर ये वर्तमान परिस्थिति के साथ तालमेल बिठा रहे हैं, तो ये हैं हमारे लिटिल हीरोज : आज, कल और हमेशा।

Created On :   1 May 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story