मिलिंद सोमन ने कराया गोवा में न्यूड फोटो शूट, मामला दर्ज

Milind Soman conducted nude photo shoot in Goa, case registered
मिलिंद सोमन ने कराया गोवा में न्यूड फोटो शूट, मामला दर्ज
मिलिंद सोमन ने कराया गोवा में न्यूड फोटो शूट, मामला दर्ज
हाईलाइट
  • मिलिंद सोमन ने कराया गोवा में न्यूड फोटो शूट
  • मामला दर्ज

पणजी, 6 नवंबर (आईएएनएस)। मॉडल-अभिनेता पूनम पांडे को गुरुवार को गोवा में एक प्रतिबंधित क्षेत्र पर कथित रूप से अश्लील फोटोशूट के लिए गिरफ्तार किया गया है, जिसके बाद मॉडल और अभिनेता मिलिंद सोमन ने अपने जन्मदिन को मौके पर 4 नवंबर को गोवा के बीच पर न्यूड दौड़ लगाकर सुर्खियों में बने हुए हैं।

गोवा की एक क्षेत्रीय राजनीतिक दल गोवा सुरक्षा मंच ने अब वास्को पुलिस स्टेशन में अभिनेता के खिलाफ शिकायत दर्ज की है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि सोमन के सोशल मीडिया पेज पर अपलोड की गई उनकी न्यूड तस्वीर गोवा की छवि और संस्कृति का अपमान कर रही है।

4 नवंबर को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सोमन ने गोवा बीच पर न्यूड रनिंग की तस्वीर शेयर की थी।

उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, हैप्पी बर्थडे टू मी।

एवाईवी/जेएनएस

Created On :   6 Nov 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story