मिनी माथुर को नहीं है सैलॉन की जरूरत
मुंबई, 29 मई (आईएएनएस)। अभिनेत्री मिनी माथुर का कहना है कि उन्हें अपने बालों को स्टाइल करने के लिए किसी सैलॉन की जरूरत नहीं है।
मिनी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक मोनोक्रॉम तस्वीर साझा कीं, जिसमें वह अपने खूबसूरत घुंघराले बालों को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।
तस्वीर के साथ मिनी ने कैप्शन में लिखा, सैलॉन की जरूरत किसे है, अगर आप अपने गीले बालों में सो सकते हैं।
मिनी ने हाल ही में यह भी साझा किया था कि उन्हें साड़ी पहनने की बहुत याद आ रही है।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह जैकेट के साथ पोल्का डॉट साड़ी में नजर आईं।
इसके साथ उन्होंने लिखा, मुझे साड़ी पहनना बेहद पसंद है और मुझे इसे पहनने की बहुत याद भी आ रही है! इसके आकर्षक व बोल्ड कलर्स व इनका शानदार कॉम्बीनेशन मुझे खुश कर देता है और निर्भीक बना देता है।
Created On :   29 May 2020 8:00 PM IST