- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Mohina Kumari returned home despite being Kovid-19 positive
दैनिक भास्कर हिंदी: कोविड-19 पॉजिटिव होने के बावजूद घर लौटीं मोहिना कुमारी

हाईलाइट
- कोविड-19 पॉजिटिव होने के बावजूद घर लौटीं मोहिना कुमारी
मुंबई, 13 जून (आईएएनएस)। टेलीविजन अभिनेत्री मोहिना कुमारी कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद भी अस्पताल से घर वापस लौट आई हैं।
मोहिना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में इस बात की सूचना दी है कि वह और उनके परिवार के बाकी सदस्य कोरोनावायरस से संक्रमित हैं और घर पर आइसोलेशन में रह रहे हैं।
उन्होंने लिखा, मैं घर वापस आ गई हूं, लेकिन हम अभी भी कोविड-19 पॉजिटिव हैं। हम पूरी तरह से आइसोलेशन में हैं। हमें नहीं पता कि टेस्ट नेगेटिव आने में कितना और वक्त लगेगा। हम दस दिन तक अस्पताल में रहे और शायद वायरस मेरे शरीर में इससे पांच दिन पहले से था। उम्मीद है वायरस से जंग जीतने में हमें कुछ और वक्त लगेगा, लेकिन तब तक हमें सख्त नियमों का पालन करना होगा। हालांकि शारीरिक व मानसिक ²ष्टिकोण से हम अभी खुद को ठीक महसूस कर रहे हैं। आपके समर्थन के लिए एक बार फिर से शुक्रिया।
मोहिना इसी महीने की शुरुआत में कोरोनावायरसे संक्रमित पाई गई थीं। उनके पति सुयेश रावत, ससुर और उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और सास सभी कोरोना पॉजिटव हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नानी ने वी के पहले दिन की शूटिंग की तस्वीर साझा की
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना काल में दिव्यांका जा पहुंची डेंटिस्ट के पास
दैनिक भास्कर हिंदी: टेलर स्विफ्ट को नस्लभेदी स्मारक पीड़ा देते हैं
दैनिक भास्कर हिंदी: शाहरुख संग काम करना मेरी पंसदीदा चीजों में से एक रहा है : रानी मुखर्जी
दैनिक भास्कर हिंदी: एरोन कार्टर ने मेलान मार्टिन से सगाई की