एक्ट्रेस जिया खान आत्महत्या मामला, सूरज पंचोली के खिलाफ आरोप तय

mumbai session court fixed charges against suraj pancholi in Jiah Khan suicide
एक्ट्रेस जिया खान आत्महत्या मामला, सूरज पंचोली के खिलाफ आरोप तय
एक्ट्रेस जिया खान आत्महत्या मामला, सूरज पंचोली के खिलाफ आरोप तय

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में मुंबई की एक सेशन कोर्ट ने मंगलवार को एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे सूरज के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। सूरज फिल्म एक्ट्रेस जिया खान की कथित आत्महत्या के मामले में आरोपी है। पुलिस ने सूरज पर जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।

जस्टिस केडी सिरभाटे के सामने सूरज के खिलाफ भारतीय दंड सहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत आरोप तय किए गए। लेकिन इस दौरान सूरज खुद को निर्दोष बताया। इसलिए अब इस प्रकरण में सूरज के खिलाफ मुकदमे की शुरुआत होगी। 14 फरवरी से मामले से जुड़े गवाहों के बयान दर्ज किए जाएंगे।

बेनामी संपत्ति : इनकम टैक्स ने जब्त किया शाहरुख खान का बंगला

CBI ने कहा कि यह कन्फर्म हो गया है कि मुंबई पुलिस को मिला तीन पन्नों का पत्र जिया ने ही लिखा था। इस लेटर में जिया ने कथित तौर पर सूरज से अपने "करीबी संबंध, शारीरिक दुर्व्यवहार और मानसिक तथा शारीरिक उत्पीड़न’ के बारे में लिखा था। जिया ने लेटर में लिखा कि इसी वजह से उसे आत्महत्या करनी पड़ रही है।

बता दें कि अक्टूबर 2013 में जिया की मां राबिया खान ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और कहा था कि उनकी बेटी की हत्या हुई है और इस मामले की CBI जांच होनी चाहिए। इसके बाद CBI जांच की इजाजत दे दी गई थी।

सूरज पंचोली पर खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप
गौरतलब है कि तीन जून 2013 को फिल्म एक्ट्रेस जिया खान की आत्महत्या की बात सामने आयी थी। जांच के दौरान पुलिस को जिया के घर से एक पत्र मिला था। जिसमें जिया ने सूरज के साथ अपने संबंधों का जिक्र किया, लेकिन सूरज ने दावा किया था कि यह पत्र जिया ने उसे नहीं लिखा था और पत्र में जिया के हस्ताक्षर भी नहीं है।

इसके अलावा सूरज ने अपना ब्रेन मैपिंग टेस्ट कराने की सहमति देने से इंकार कर दिया था। वहीं जिया की मां राबिया ने दावा किया था कि उनकी बेटी की हत्या की गई है। इस संबंध में उन्होंने हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की थी जहां से उन्हें कोई राहत नहीं मिली थी। इस मामले में सूरज की गिरफ्तारी हुई थी। फिलहाल वह जमानत पर है।

Created On :   30 Jan 2018 11:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story