टेलीविजन कलाकारों का म्यूजिक वीडियो कोरोना सेनानियों को समर्पित

Music video by television artists dedicated to Corona fighters
टेलीविजन कलाकारों का म्यूजिक वीडियो कोरोना सेनानियों को समर्पित
टेलीविजन कलाकारों का म्यूजिक वीडियो कोरोना सेनानियों को समर्पित

डिजिटल डेस्क, मुंबई, 4 मई (आईएएनएस)। हितेन तेजवानी, जैन इमाम, शक्ति अरोड़ा, नमित खन्ना, सारा खान, शमा सिकंदर और विशाल सिंह जैसे टेलीविजन कलाकार कोविड-19 संघर्ष में अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की रक्षा करने वाले डॉक्टर्स, स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस और सरकारी अधिकारियों जैसे प्रथम उत्तरदाताओं को समर्पित एक म्यूजिक वीडियो में शामिल हुए हैं।

इस गीत का शीर्षक एक उम्मीद है, जिसे ह्रदय गट्टानी, शिवांगी भयाना और आशा सिंह जैसे गायकों ने गाया है। इसे चंदन सक्सेना ने कम्पोज किया है और अभिप्शा देब ने इसे लिखा है।अभिनेता-निर्देशक असलम खान इस परियोजना की देख रेख में रहे हैं। उन्होंने कहा, जबकि हम बाकी लोग घर पर बैठे हैं, ये कोरोना योद्धा हमें सुरक्षित रखने के लिए जोखिम उठा रहे हैं। काम करने वाले सभी को धन्यवाद। वे दुनिया को बचाने के लिए आगे आकर वायरस से लड़ रहे हैं। खान की कंपनी सी सॉ एंटरटेनमेंट द्वारा परिकल्पित एक उम्मीद को जी म्यूजिक कंपनी द्वारा रिलीज किया गया है।

 

Created On :   4 May 2020 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story