फिटनेस के प्रति महेश बाबू के रूझान को देख प्रभावित हुईं नम्रता

Namrata was impressed by Mahesh Babus attitude towards fitness
फिटनेस के प्रति महेश बाबू के रूझान को देख प्रभावित हुईं नम्रता
फिटनेस के प्रति महेश बाबू के रूझान को देख प्रभावित हुईं नम्रता

मुंबई, 28 मई (आईएएनएस)। तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू लॉकडाउन की इस अवधि में अपने परिवार संग खूब वक्त बिता रहे हैं और इसके साथ ही साथ वह अपने फिटनेस पर भी पर्याप्त ध्यान दे रहे हैं और इस दिशा में उनके रूझान को देखकर उनकी पत्नी व अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर काफी प्रभावित हैं।

नम्रता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें महेश बाबू ट्रेडमिल पर पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं।

अभिनेत्री ने रेड हार्ट इमोजी के साथ इसके कैप्शन में लिखा, परफेक्शन की दिशा में दौड़ लगाया जा रहा है..एक्सरसाइज का डेली डोज!! हैशटैगस्टेफिट हैशटैगलॉकडाउनडायरीज हैशटैगस्टेहोम।

इससे एक दिन पहले नम्रता ने एक पुरानी तस्वीर शेयर की थीं, जिसमें महेश अपने बेटे गौतम को बांहों में लिए नजर आ रहे थे।

इस सेलेब्रिटी जोड़े की एक बेटी भी है, जिनका नाम सितारा है। साल 2005 में महेश बाबू और नम्रता ने एक-दूसरे से शादी की और तब से ये साथ में एक खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं।

महेश बाबू आखिरी बार एक्शन-कॉमेडी फिल्म सरिलेरु नीकेवरु में नजर आए थे, जो साल की शुरूआत में आई थी।

Created On :   28 May 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story