एनसीबी मुंबई ने पोस्ट से भेजे 50 लाख रुपये के ड्रग्स किए जब्त

NCB Mumbai seized drugs worth Rs 50 lakh sent from post
एनसीबी मुंबई ने पोस्ट से भेजे 50 लाख रुपये के ड्रग्स किए जब्त
एनसीबी मुंबई ने पोस्ट से भेजे 50 लाख रुपये के ड्रग्स किए जब्त
हाईलाइट
  • एनसीबी मुंबई ने पोस्ट से भेजे 50 लाख रुपये के ड्रग्स किए जब्त

मुंबई, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), मुंबई ने पुणे जिले के लोनावाला पोस्ट ऑफिस में ड्रग्स से भरे पार्सल को जब्त किया और दो लोगों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यहां रविवार को इसकी जानकारी दी।

पार्सल को दो दिन पहले कनाडा से भेजा गया था। जब एनसीबी ने इसे खोला तो इसमें से 1.03 किलोग्राम मारिजुआना बरामद हुआ और 74 ग्राम इसी मादक पदार्थ को नवी मुंबई के नेरूल में एक इमारत से बरामद किया गया।

जांच के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस ड्रग्स की कीमत 50-55 लाख रुपये है। अधिकारी ने कहा कि इसे मुंबई और अहमदाबाद में बेचा जाना था।

एनसीबी ने इस सिलसिले में अहमदाबाद के श्रीमय परेश शाह (26) और नवी मुंबई से ओंकार जयप्रकाश तुपे (28) को गिरफ्तार किया।

आगे की जांच जारी है।

आरएचए/एसजीके

Created On :   19 Oct 2020 2:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story