नेहा कक्कड़ ने सा रे गा मा पा की कंटेस्टेंट संजना की इच्छा पूरी की

Neha Kakkar fulfills the wish of contestant Sanjana of Sa Re Ga Ma Pa
नेहा कक्कड़ ने सा रे गा मा पा की कंटेस्टेंट संजना की इच्छा पूरी की
सिंगिंग रियलिटी शो नेहा कक्कड़ ने सा रे गा मा पा की कंटेस्टेंट संजना की इच्छा पूरी की
हाईलाइट
  • नेहा कक्कड़ ने सा रे गा मा पा की कंटेस्टेंट संजना की इच्छा पूरी की

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सिंगर नेहा कक्कड़ ने सिंगिंग रियलिटी शो सा रे गा मा पा में कंटेस्टेंट संजना भट की शादी का एक स्पेशल वीडियो शेयर कर चौंका दिया। नेहा रोहनप्रीत सिंह के साथ स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आने वाली हैं।

संजना की काला चश्मा और बद्रीनाथ की दुल्हनिया में प्रस्तुति ने नेहा और शो में सभी को प्रभावित किया।

नेहा ने बताया कि कैसे उन्होंने सुना था कि संजना और उनके पति कुछ कारणों से अपनी शादी की वीडियो सीडी नहीं बना सकते थे। इसलिए, वह उनके लिए कुछ खास करना चाहती थीं।

उन्होंने कहा, मुझे पता है कि तब हम आपकी शादी का हिस्सा नहीं बन सकते थे। लेकिन आप हमारे परिवार का हिस्सा हैं और अब हम सा रे गा मा पा पर आपकी दोबारा शादी करवाकर शादी का हिस्सा बन सकते हैं।

नेहा और रोहनप्रीत ने भी संजना को उनके पति के साथ गठबंधन के लिए सेट पर सभी पुरुषों के साथ लड़केवाले में बदल दिया, जबकि सेट पर महिलाएं शादी के लिए लड़कीवाले बन गईं। दोनों ने सेट पर ही सात फेरे लिए।

सा रे गा मा पा जी टीवी पर प्रसारित होता है।

 

आईएएनएस

Created On :   25 Dec 2021 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story