डिस्क्लेमर के साथ निया शर्मा ने साझा कीं अपनी नई तस्वीर

Nia Sharma shared her new picture with Disclaimer
डिस्क्लेमर के साथ निया शर्मा ने साझा कीं अपनी नई तस्वीर
डिस्क्लेमर के साथ निया शर्मा ने साझा कीं अपनी नई तस्वीर
हाईलाइट
  • डिस्क्लेमर के साथ निया शर्मा ने साझा कीं अपनी नई तस्वीर

मुंबई, 5 जुलाई (आईएएनएस)। टेलीविजन अदाकारा निया शर्मा ने अपनी एक नई तस्वीर साझा की है और उसके साथ उन्होंने एक मजेदार डिस्क्लेमर भी जोड़ा है।

निया ने इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरें साझा कीं। पहली तस्वीर में वह सफेद रंग के परिधान में नजर आ रही हैं और दूसरी तस्वीर में वह अपनी आंखों की खूबसूरत पलकें और घुंघराले बालों को फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं।

इसके साथ कैप्शन में वह लिखती हैं, डिस्क्लेमर : एक साधारण से चेहरे पर फिक्शन का काम।

निया की दोस्त और अभिनेत्री अंकिता गरोड़िया ने इस पर लिखा, क्या यहां एवरेज का तात्पर्य यूनिक से है?

निया ने शो काली के साथ टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा, लेकिन एक हजारों में मेरी बहना है के साथ उन्होंने लोकप्रियता हासिल कीं। इसी के साथ वह अलौकिक थ्रिलर शो नागिन के चौथे सीजन के अलावा जमाई राजा और इश्क में मरजावां में भी नजर आ चुकी हैं।

Created On :   5 July 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story