निया शर्मा का हैंडबैग उनकी कार से चोरी

Nia Sharmas handbag stolen from her car
निया शर्मा का हैंडबैग उनकी कार से चोरी
निया शर्मा का हैंडबैग उनकी कार से चोरी
हाईलाइट
  • निया शर्मा का हैंडबैग उनकी कार से चोरी

मुंबई, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। टेलीविजन अभिनेत्री निया शर्मा का हैंडबैग बुधवार को शहर के लोअर परेल इलाके में उनकी कार से चोरी हो गया।

नागिन अभिनेत्री ने अपने सत्यापित ट्विटर अकाउंट के माध्यम से मुंबई पुलिस से मदद की अपील की।

उन्होंने लिखा, मुंबई पुलिस सेनापति बापट मार्ग सिग्नल.लवर परेल में मेरा हैंडबैग किसी ने कार से गायब कर दिया। कृपया मदद करें।

निया के ट्वीट पर मुंबई पुलिस के ट्विटर हैंडल से जवाब दिया गया कि अपना नम्बर मैसेज कर दें।

निया ने त्वरित जवाब देने के लिए मुंबई पुलिस का शुक्रिया अदा किया।

एवाईवी/आरएचए

Created On :   28 Oct 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story