'बेशरम रंग' ही नहीं बल्कि इन गानों में भी अभिनेत्री कर चुकी है बोल्डनेस की हदें पार 

Not only Besharam color but also in these songs the Deepika Padukone has crossed the limits of boldness
'बेशरम रंग' ही नहीं बल्कि इन गानों में भी अभिनेत्री कर चुकी है बोल्डनेस की हदें पार 
दीपिका पादुकोण 'बेशरम रंग' ही नहीं बल्कि इन गानों में भी अभिनेत्री कर चुकी है बोल्डनेस की हदें पार 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर "पठान" का नया गाना बेशरम रंग हाल ही में रिलीज किया गया है। गाने में दीपिका और शाहरुख की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली है लेकिन सोशल मीडिया पर यह गाना शायद नेटीजन्स को पसंद नहीं आ रहा है। दरअसल, गाने में किंग खान और दीपिका ने काफी बोल्ड सीन दिए हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस गाने में दीपिका पादुकोण के डांस मूव्स और उनके बिकिनी लुक की आलोचना कर रहे है। बोल्डनेस तो छोड़िए दीपिका भगवा रंग की बिकनी को लेकर आलोचकों के निशाने पर आ गई हैं, जहां कुछ राजनेताओं ने भी इस पर तीखी टिप्पणी की है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब दीपिका ने बड़े पर्दे पर बिकनी या रिवीलिंग ड्रेस पहनी है। इससे पहले भी अभिनेत्री कई गानों में बोल्डनेस की हदें पार कर चुकी हैं। 

व्हाइट ट्रांसपेरेंट टॉप पहनकर लगाई पानी में आग 

deepika

रेस 2 के बेइंतहा गाने में दीपिका सैफ अली खान के अपोजिट नजर आई थी। इस रोमांटिक गाने में अभिनेत्री वाइट वाइट ट्रांसपेरेंट टॉप में भीगती हुई नजर आई थी। गाने में छोटे नवाब के साथ अभिनेत्री की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था। इस गाने में दीपिका ने वाइट टॉप के साथ ब्लू टॉप को भी पेयर किया था। 

गोल्डन ड्रेस में मचाया धमाल 

deep-2

"हैप्पी नई ईयर" के इस आइटम सांग में दीपिका ने एक नहीं बल्कि पांच-पांच शिमरिंग ड्रेस पहनी थी, जिसमें गोल्डन, रेड, ग्रीन, सिल्वर और ब्लैक कलर शामिल है। इस गाने में दीपिका ने अक्रोबेटिक के साथ-साथ कुछ बेहद ही हॉट डांस मूव्स भी दिखाए थे। 

सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ किए कुछ बोल्ड सीन 

deep3

हाल ही में रिलीज हुई गहराइयां के "डूबे" गाने में दीपिका एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ बेहद बोल्ड सीन करते हुई नजर आई थी। गाने में अभिनेत्री ने बेबी पिंक बिकनी में अपनी बॉडी को फ्लॉन्ट किया था। 

व्हाइट शिमरी स्कर्ट से उड़ाया गर्दा 

deep-4

"दम मारो दम" आइटम सांग दीपिका के शुरुआती कॅरियर की हाईलाइट रहा है। इस गाने में व्हाइट टॉप और वाइट ही शिमरी मिनी स्कर्ट के साथ दीपिका ने इस गाने में कुछ टफ डांस मूव्स दिखाए थे। उस दौर में यह गाना बहुत पॉपुलर हुआ था। 

लव मेरा हिट-हिट के मूव्स से बटोरी सुर्खियां 

deep-5

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के अपोजिट गाने में भी दीपिका ने हॉट ड्रेसेस में बेहद बोल्ड मूव्स किए थे। बिल्लू बार्बर फिल्म का यह गाना किंग खान और दीपिका की जबरदस्त केमिस्ट्री के चलते काफी चला था। 

Created On :   14 Dec 2022 11:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story