नए म्यूजिक पर काम कर रहे न्यूक्लिया
मुंबई, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय इलेक्ट्रॉनिक संगीत निर्माता-डीजे न्यूक्लिया का कहना है कि वह कोरोना संकट के बीच अपने समय का सदुपयोग नया संगीत बनाने पर कर रहे हैं। न्यूक्लिया का असली नाम उदयन सागर है।
यह पूछे जाने पर कि वह इस समय का उपयोग कैसे कर रहे हैं तो न्यूक्लिया ने कहा, मैं गोवा में रहता हूं तो मैं फिलहाल घर पर हूं। दूसरे दिन मेरे दोस्त ने मुझसे पूछा कि मेरा जीवन कितना बदला है और मैंने उससे कहा कि मेरे लिए कुछ नहीं बदला है। मैं सुबह उठ जाता हूं और अपने घर के स्टूडियो में संगीत बनाने के लिए चला जाता हूं..बस यही है।
उन्होंने कहा, आमतौर पर मैं जब रात को सोने जाता हूं तो संगीत के बारे में सोचता हूं जिस पर अगली सुबह काम करूंगा। तो मैं काफी कुछ अपने दिमाग में तैयार कर लेता हूं और अगले दिन के लिए कुछ विकल्प तैयार रखता हूं।
Created On :   25 April 2020 10:00 PM IST