फिलहाल के अनप्लग्ड के साथ आ रही हैं नुपुर सैनन
- फिलहाल के अनप्लग्ड के साथ आ रही हैं नुपुर सैनन
मुंबई, 6 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेत्री कृति सैनन की बहन नुपुर सैनन ने अभिनय क्षेत्र में म्यूजिक वीडियो फिलहाल से कदम रखा था। वहीं प्रशिक्षित शाीय गायिका जल्द ही फिलहाल के अनप्लग्ड वर्जन के साथ पर्दे पर नजर आएंगी। इस गाने को उन्होंने अपनी आवाज दी है।
पहले म्यूजिक वीडियो को बी प्राक ने अपनी आवाज दी थी, जिसे यूट्यूब पर 60 करोड़ से भी अधिक बार देखा गया है। हालांकि, इसके व्यूज अभी भी बढ़ रहे हैं। इसी बीच नुपुर अपनी आवाज के साथ म्यूजिक वीडियो जल्द ही ला रही हैं।
इस बारे में नुपुर ने कहा, यह मेरे लिए बहुत ही वास्तविक अहसास है। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि म्यूजिक वीडियो ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया है। मैं गाने के एक अनप्लग्ड वर्जन को लाने को लेकर सम्मानित महसूस कर रही हूं और मैं उन सभी लोगों की आभारी हूं, जिन्होंने इसमें मेरा साथ दिया है। मुझे अपने तरीके से फिलहाल के सफर को आगे बढ़ाने को लेकर खुशी महसूस हो रही है।
Created On :   6 March 2020 10:30 AM IST