ओमेर्ता भावनात्मक और शरीर को निचोड़ लेने जैसा था : राजकुमार राव

Omerta was emotional and like squeezing the body: Rajkumar Rao
ओमेर्ता भावनात्मक और शरीर को निचोड़ लेने जैसा था : राजकुमार राव
ओमेर्ता भावनात्मक और शरीर को निचोड़ लेने जैसा था : राजकुमार राव
हाईलाइट
  • ओमेर्ता भावनात्मक और शरीर को निचोड़ लेने जैसा था : राजकुमार राव

मुंबई, 8 जुलाई (आईएएनएस)। राजकुमार राव ने अपनी फिल्म ओमेर्ता के दिनों के बारे में याद करते हुए बताया कि किस तरह से साल 2017 में आई हंसल मेहता की इस फिल्म ने उन्हें एक अभिनेता के रूप में अपनी सीमाओं के पार जाने के लिए प्रेरित किया था।

फिल्म में पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश आतंकी उमर सईद शेख का किरदार निभाने वाले राजकुमार ने कहा, ओमेर्ता में उमर का किरदार निश्चित रूप से पर्दे पर मेरे निभाए सबसे चुनौतीपूर्ण किरदारों में से एक है। इसने शारीरिक व भावनात्मक रूप से मुझे पूरी तरह से अवशोषित कर लिया। मैं कभी नहीं सोच सकता था कि इस किरदार को निभाना मुझे मानसिक रूप से एक अंधेरी जगह पर लेकर चला जाएगा। यह हमारे समय के सबसे घातक आतंकियों में से एक का सफर है और किरदार के तह तक जाने के लिए हंसल सर मुझे अपनी सीमाओं को लांघने के लिए प्रेरित करते थे।

राजकुमार राव हंसल मेहता की कुछ बेहद ही बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं, बल्कि साल 2013 में आई मेहता की फिल्म शाहिद में अपने असाधारण अभिनय के चलते राजकुमार को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।

ओमेर्ता 25 जुलाई को जी5 पर रिलीज होने जा रही है।

Created On :   8 July 2020 12:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story