72वे स्वतंत्रता दिवस पर जानें, देशभक्ति का पाठ पढ़ाने वाली बॉलीवुड की 10 बेहतरीन फिल्में
डिजिटल डेस्क, मुंबई । भारतीय सिनेमा अब तक देश से संबंधित सभी विषयों पर फिल्में बना चुका है लेकिन इनमें "आजादी" और "देश भक्ति" ऐसे विषय हैं जिनसे बॉलीवुड का खास जुड़ाव है। बॉलीवुड में आजादी की याद दिलाने वाली ऐसी कई देशभक्ति फिल्में बनी हैं, जो हमारी आजादी के संघर्ष की गाथा को बखूबी बयान करती हैं, लोगों में देशभक्ति का जज़्बा जगाती हैं। इन फिल्मों की स्टोरी से लेकर गानें तक हमारे रोम-रोम में देशभक्ति की भावना को भर देते है। देश से जुड़ा कोई भी पर्व क्यों न हो, इन फिल्मों और इनके गानों के बिना अधूरा सा लगता है। तो चलिए आज आपको कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताते हैं जिन्होंने लोगों के अंदर देशभक्ति की भावना को जगाने का काम किया।
2005 में आई फिल्म मंगल पांडे: द राइजिंग क्रांतिकारी मंगल पांडे की लाइफ और उनके संघर्षों के इर्द-गिर्द घूमती है ।इस फल्म में आमिर खान ने लीड रोल निभाया था। अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई का आगाज करवाने वाली ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आई।
2004 में आई फिल्म 'लक्ष्य' एक अलग ही कहानी को दिखाती है। फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रितिक रोशन के साथ साथ प्रीति जिंटा, अमिताभ बच्चन, ओम पुरी और बोमन ईरानी लीड रोल में थे। इस फिल्म में ऋतिक लेफ्टिनेंट करण शेरगिल के रोल में थे, जो अपनी टीम को हैंडल कर आतंकवादियों पर जीत हासिल करते है। इस फिल्म की कहानी 1999 के कारगिल युद्ध पर आधारित एक काल्पनिक कहानी थी।
आजादी का जज्बा जगाने वाली ऐसी ही एक फिल्म थी 2002 में आई राजकुमार संतोषी की फिल्म 'द लेजेंड ऑफ भगत सिंह'। भगत सिंह की लाइफ पर बेस्ड इस फिल्म में अजय देवगन ने भगत सिंह का किरदार निभाया और इसमें खरे भी उतरे। इस फिल्म के जरिए लोगों को जानने का मौका मिला कि कैसे भगत सिंह ने ब्रिट्रिश राज के खिलाफ लड़ाई लड़ी और कैसे देश की आजादी के लिए अपनी जान को कुर्बान कर दिया ।
'लगान' का निर्देशन किया था आशुतोष गोवारीकर ने और मुख्य कलाकार थे आमिर खान, ग्रेसी सिंह, रैचेल शैली और पॉल ब्लैकथॉर्न। 2001 में रिलीज हुई आमिर की यह फिल्म क्रिकेट और अंग्रेजों के खिलाफ आवाज बुलंद करने के जज्बे से लबरेज़ फिल्म थी, जो लोगों को इतनी पसंद आई कि इसे ऑस्कर अवॉर्ड के लिए भी नॉमिनेट किया गया था।
कई सितारों से सजी फिल्म बॉर्डर 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर बेस्ड थी। इस फिल्म की कहानी एक रियल इंसिडेंट से इंस्पायर्ड थी। इस फिल्म में भारत-पाक युद्ध के समय लड़े गए लोंगेवाला युद्ध को बेहद खूबसूरती के साथ दिखाया गया था। ये फिल्म अब भी लोगों के दिलों में बसती है, चाहे फिल्म के गाने हों या फिर एक्टिंग। अपनी एक खास जगह बनाने के चलते ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी।
मोहनदास करमचंद गांधी, जिन्होने देश के लिए अपनी जान देदी, उन्हीं की लाइफ पर बेस्ड थी फिल्म 'गांधी'। 1982 में आई इस फिल्म को रिचर्ड एटनबरोघ ने डायरेक्ट किया था और इसमें बेन किंग्सले गांधी के मेन रोल में थे। इस फिल्म ने भी लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई, यही वजह थी कि इस फिल्म ने अपने नाम कई अवॉर्ड्स किए।
मशहूर एक्टर मनोज कुमार डायरेक्टेड फिल्म 'उपकार'भी देशभक्ति का पाठ पढ़ाती है। 1967 में आई इस फिल्म का उद्देश्य था 'जय जवान, जय किसान' के नारे को बुलंद करना। इस फिल्म की कहानी लोगों को इतनी पसंद आई कि, इस फिल्म ने 3 राष्ट्रीय पुरस्कार और 6 फिल्मफेयर पुरस्कार अपने नाम किए थे।
'शहीद' भारतीय स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित फिल्म थी। भगत सिंह की लाइफ पर 1965 में बनी यह देशभक्ति की सर्वश्रेष्ठ फिल्म थी। जिसकी कहानी खुद भगत सिंह के साथी बटुकेश्वर दत्त ने लिखी थी। इस फिल्म में अमर शहीद राम प्रसाद 'बिस्मिल' के कई गीत भी थे ।मनोज कुमार ने इस फिल्म में अपनी शानदार एक्टिंग से शहीद भगत सिंह के किरदार को जीवन्त बना दिया। यही वजह है कि लोग अब तक इस फिल्म को याद करते है । भारतीय स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित यह अब तक की सर्वश्रेष्ठ प्रामाणिक फिल्म है।
1964 में आई फिल्म 'हकीकत' ऐसे सैनिकों की टुकड़ी की कहानी थी, जो लद्दाख में भारत-चीन युद्ध के दौरान सोचते हैं कि उनकी मौत निश्चित है लेकिन उनमें से कुछ सैनिकों को कैप्टन बहादुर सिंह बचाने में सफल हो जाते हैं। इस फिल्म को दर्शकों ने भी काफी पसंद किया था।
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है फिल्म आनंद मठ का । गोल्डन ऐरा और साल 1952 में आई फिल्म 'आनंद मठ' बंकिम चंद्र चटर्जी के नॉवल पर बेस़्ड थी। फिल्म की कहानी संन्यासी क्रांतिकारियों की आजादी की लड़ाई की थी, जो 18वीं शताब्दी में अंग्रेजों के खिलाफ हुई थी। फिल्म में बंकिंम चंद्र के लिखे गीत को भी दिखाया गया था।
Created On :   14 Aug 2018 12:06 PM IST