इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है फिल्म आनंद मठ का । गोल्डन ऐरा और साल 1952 में आई फिल्म 'आनंद मठ' बंकिम चंद्र चटर्जी के नॉवल पर बेस़्ड थी। फिल्म की कहानी संन्यासी क्रांतिकारियों की आजादी की लड़ाई की थी, जो 18वीं शताब्दी में अंग्रेजों के खिलाफ हुई थी। फिल्म में बंकिंम चंद्र के लिखे गीत को भी दिखाया गया था।