नागिन की शूटिंग पूरी करने पर कुणाल सिंह ने कहा, अलविदा कहना मुश्किल
- नागिन की शूटिंग पूरी करने पर कुणाल सिंह ने कहा
- अलविदा कहना मुश्किल
मुंबई, 20 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता कुणाल सिंह टेलीविजन धारावाहिक नागिन 4 के लिए शूटिंग पूरी कर ली है।
एकता कपूर के शो के बारे में उन्होंने कहा, सबसे अधिक चाहने वाले शो को अलविदा कहना मुश्किल है। मुझे अभी भी याद है कि जब इस शो में मुझे शामिल किया गया था तो मुझे कितनी खुशी हुई थी। मैं सातवें आसमान पर था, लेकिन किस्मत के बारे में कौन बता सकता है।
उन्होंने आगे कहा, मुझ पर भरोसा करने और मुझे प्यार देने के लिए मैं निर्माताओं का शुक्रगुजार हूं। मैं उनके साथ दोबारा काम करना चाहता हूं।
कुणाल का मानना है कि हर अंत की एक नई व खूबसूरत शुरुआत होती है। वह कहते हैं, जैसे कि हर रात के बाद सुबह होती है ठीक उसी तरह से हर अंत की एक नई व खूबसूरत शुरुआत होती है। आने वाले समय में मुझे कुछ बेहद ही चुनौतीपूर्ण किरदारों को निभाने का इंतजार है। मैं किसी नई परियोजना में शामिल होने के लिए तैयार हूं। मैं खाली नहीं बैठना चाहता क्योंकि इससे तनाव बढ़ता है। काम करते रहने और खुद को व्यस्त रखने से मुझे खुद को फ्रेश और एनर्जेटिक बनाए रखने में मदद मिलेगी।
Created On :   20 July 2020 9:30 PM IST