Bday Special: हॉलीवुड के 'आयरन मैन' की ऐसी रही पर्सनल लाइफ, प्यार की खातिर छोड़ा ड्रग्स

Bday Special: हॉलीवुड के 'आयरन मैन' की ऐसी रही पर्सनल लाइफ, प्यार की खातिर छोड़ा ड्रग्स

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। हॉलीवुड के फेमस एक्टर रॉबर्ट डाउनी डनियर, जो अब तक कई फेमस सीरीज में काम कर चुके हैं। आज यानी 4 अप्रैल को अपना 53 वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनकी दमदार एक्टिंग के चलते भारत में भी उनकी अच्छी-खासी फैन फलोइंग हैं। उन्हें लोग उनके नाम से ज्यादा "आयरन मैन" के नाम से जानते हैं, क्योंकि सुपरहिट फिल्म्स "आयरन मैन" और "शरलॉक होम्स" की वजह से वे पूरे विश्व में मशहूर हैं। रार्बट अपनी मां से काफी ज्यादा प्रभावित है। उन्हीं से प्रभावित होकर वे एक्टिंग की दुनिया में आए थे। उनकी मां एल्सी एक एक्टर थीं, जबकि पिता एक फिल्म निर्माता थे।

Created On :   4 April 2019 9:17 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story