83 से अलग है हमारी डिजिटल फिल्म : शिविन नारंग

Our digital film is different from 83: Shivin Narang
83 से अलग है हमारी डिजिटल फिल्म : शिविन नारंग
83 से अलग है हमारी डिजिटल फिल्म : शिविन नारंग
हाईलाइट
  • 83 से अलग है हमारी डिजिटल फिल्म : शिविन नारंग

मुंबई, 6 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेता शिविन नारंग का कहना है कि उनकी डिजिटल फिल्म ढीठ पतंगे साल 1983 में क्रिकेट विश्व कप में भारत की जीत पर आधारित है। हालांकि उनका यह भी कहना है कि यह फिल्म रणवीर सिंह की 83 से अलग है।

शिविन ने कहा, हमने अपनी फिल्म की शूटिंग पहले की थी, लेकिन हां यह (83) बड़ी ब्रांड की फिल्म है। वह फिल्म कपिल देव और उनकी क्रिकेट टीम के बारे में है, जिन्होंने 1983 विश्व कप जीता था। यह फिल्म क्रिकेट की जीत के बारे में नहीं है, बल्कि इससे प्रभावित होने वाली जिंदगियों के बारे में हैं। मैं किसी क्रिकेटर की भूमिका नहीं निभा रहा हूं। यह फिल्म खेल के बारे में नहीं है। चीजें आपस में लिंक हो सकती है, लेकिन हम उसमें वह किरदार नहीं निभा रहे हैं। इसलिए इसमें काफी असमानताएं हैं।

वहीं ओटीटी कंटेंट के साथ व्यस्तता के बावजूद शिविन अपने टीवी शो के लिए भी वक्त निकाल रहे हैं। वर्तमान में वह बेहद 2 और खतरों के खिलाड़ी में नजर आ रहे हैं।

Created On :   6 March 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story