पाकिस्तान ने चुराया सदी के महानायकअमिताभ बच्चन के शो का कॉन्सेप्ट! KBC की तर्ज पर बनाया नया शो, हॉट सीट की जगह टैक्सी सीट पर बैठेंगे कंटेस्टेंट
डिजिटल डेस्क मुंबई। बीते दिनों पाकिस्तानी सीरियल्स की दुनिया भर में बढ़ती लोकप्रियता के बाद अब पाकिस्तान नये नये रियलिटी शो लेकर आ रहा है। भारतीय फिल्मों और म्यूजिक के साथ अब पड़ोसी देश ने हमारे रियलिटी शोज को भी कॉपी करना शुरु कर दिया है। फियर फैक्टर शो को कॉपी करने के बाद अब पाकिस्तान ने अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति का कॉन्सेप्ट चुराकर एक नया गेम शो शुरू किया है। इस गेम शो का नाम है- Taxi cash
पाकिस्तान ने की इंडियन रियलिटी शो की कॉपी
पाकिस्तान ने अमिताभ बच्चन के रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति का कॉन्सेप्ट चुरा कर उसमें थोड़ा ट्विस्ट डाल कर नया शो शुरु किया है। इस गेम शो का नाम है- Taxi cash। इसका नया ट्विस्ट ये है कि, इस गेम को स्टूडियों में बैठकर नहीं, बल्कि चलती गाड़ी में बैठकर खेला जाएगा। गाड़ी के अंदर बैठकर ही सवालों के जवाब देने होंगे। Taxi Cash को दो शोज के कॉन्सेप्ट को मिक्स करके बनाया गया है। एक Carpool Karaoke और दूसरा अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति।
एक्टर खालिद मलिक करेंगे शो होस्ट
शो को पाकिस्तान के आरजे, होस्ट और एक्टर खालिद मलिक होस्ट कर रहे हैं। खालिद मालिक पाकिस्तान की सड़कों पर कार ड्राइव करते हुए इस क्विज शो को होस्ट करेंगे। खालिद मलिक ने बताया- शो का बेसिक कॉन्सेप्ट ये है कि पैसेंजर्स को गाड़ी बुक करनी होगी। फिर मैं उन्हें एक पॉइंट A से दूसरे पॉइंट B तक पिक करके ले जाऊंगा। इस दौरान में उनसे कई सवाल भी पूछूंगा। सवाल ज्यादातर जनरल नॉलेज पर बेस्ड होंगे। कई अलग राउंड्स होंगे और हर राउंड के साथ सवाल मुश्किल होते जाएंगे।
तीन एपिसोड हो चुकें हैं ऑन एयर
Taxi Cash शो की इंट्रस्टिंग बात ये है कि, कैश प्राइज जीतने के लिए कंटेस्टेंट्स को डेस्टिनेशन पर पहुंचने से पहले पूछे गए सवालों के जवाब देने होंगे। अगर कोई कंटेस्टेंट तीन बार गलत जवाब देता है तो उसे बिना पैसों के कार से बाहर निकाल दिया जाएगा। Taxi Cash शो 3 अक्टूबर को ऑन एयर हुआ है। इसके तीन एपिसोड ऑन एयर हो चुके हैं।
Created On :   14 Oct 2022 5:02 PM IST