पापोन ने नमित दास की लघुफिल्म के लिए गाया मूलगान
- पापोन ने नमित दास की लघुफिल्म के लिए गाया मूलगान
मुंबई, 1 फरवरी (आईएएनएस)। गायक पापोन ने नमित दास अभिनीत लघुफिल्म स्टेशन मास्टर फूल कुमार के लिए रोमांटिक गाना धोखाधड़ी गाया है।
धोखाधड़ी गाने को गौरव चटर्जी ने कंपोज्ड किया है। गाने की शुरुआत फ्रांसिसी गायक मेनन गिंगोल्ड से हुई है जो फ्रेंच भाषा के गीत गाते हैं। इसके बाद पापोन हिंदी में गाने को पूरा करते हैं।
गाने के माध्यम से एक अकेले स्टेशन मास्टर की कहानी दिखाई गई है, जो एक रहस्यमयी महिला यात्री से प्यार कर बैठता है।
गाने के बारे में पापोन ने कहा, धोखाधड़ी बहुत ही खास गाना है और इस पर काम करने में भी बहुत मजा आया। स्टेशन मास्टर फूल कुमार भी काफी अच्छी लघु फिल्म है। मुझे भरोसा है कि लोगों को गाना काफी पसंद आएगा और साथ ही फिल्म भी।
गायक ने आगे कहा, आज के रीमिक्स के युग में इस तरह के ऑरिजनल गाने बहुत खास हैं। मुझे गोरिल्ला शॉर्ट्स के साथ इस पर काम करना पसंद आया।
स्टेशन मास्टर फूल कुमार एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन अंबर चक्रवर्ती ने किया है।
Created On :   1 Feb 2020 1:01 PM IST