परिधि शर्मा मां वैष्णोदेवी का किरदार निभाएंगी

Paridhi Sharma will play mother Vaishnodevi
परिधि शर्मा मां वैष्णोदेवी का किरदार निभाएंगी
परिधि शर्मा मां वैष्णोदेवी का किरदार निभाएंगी
हाईलाइट
  • परिधि शर्मा मां वैष्णोदेवी का किरदार निभाएंगी

मुंबई, 1 जुलाई (आईएएनएस)। पटियाला बेब्स फेम अभिनेत्री परिधि शर्मा जग जननी मां वैष्णों देवी : कहानी माता रानी की में मां वैष्णोदेवी का किरदार निभाएंगी।

इससे पहले यह भूमिका पूजा बनर्जी निभा रही थी, लेकिन उन्होंने कुछ निजी कारणों से इस शो को छोड़ दिया था।

परिधि ने कहा, मैं इस शो में इस तरह के ऐतिहासिक किरदार निभाने के लिए उत्साहित हूं। मैं शो के मैकर्स को मुझपर विश्वास करने और इस भूमिका के लिए मुझे चुनने पर शुक्रिया अदा करती हूं। मुझपर अब इस तरह की भूमिका को सार्थक करने की जिम्मेदारी है। जहां तक किसी किरदार को निभाने की बात आती है, मैं अपना 200 प्रतिशत देने में विश्वास करती हूं।

उन्होंने कहा, मैंने किरदार को और अच्छे से समझने के लिए इसके कुछ एपिसोड को देखना शुरू कर दिया है।

Created On :   1 July 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story