पायल देव का नया श्री गणेश महामंत्र रिलीज

Payal Devs new Sri Ganesh Mahamantra release
पायल देव का नया श्री गणेश महामंत्र रिलीज
पायल देव का नया श्री गणेश महामंत्र रिलीज

मुंबई, 22 अगस्त (आईएएनएस)। सिंगर-कंपोजर पायल देव ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर श्री गणेश महामंत्र रिलीज किया।

अपने गीत के बारें में बात करते हुए पायल ने कहा, देश में कोरोनावायरस महामारी के कारण हम इस उत्सव को मिस कर रहे हैं, इसलिए मैने अपने फैंस के लिए गीत पेश किया, ताकि उनका जोश कम न हो।

उन्होंने कहा, मैंने गणपति त्योहार के दौरान खुद इस महामंत्र का उपयोग किया है, इसलिए मैंने सोचा कि क्यों न इसे नए स्टाइल में प्रयास किया जाए। सभी प्यारे लोगों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं। सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें।

पायल ने हाल ही में अपना पहला मानसून गीत पेश किया था, जिसका टाइटल है बारिश।

एवाईवी/जेएनएस

Created On :   22 Aug 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story