होटल में मृत पाई गईं बंगाल की मशहूर एक्ट्रेस पायल चक्रवर्ती

Payel Chakraborty found dead at a hotel in Siliguri on wednesday
होटल में मृत पाई गईं बंगाल की मशहूर एक्ट्रेस पायल चक्रवर्ती
होटल में मृत पाई गईं बंगाल की मशहूर एक्ट्रेस पायल चक्रवर्ती
हाईलाइट
  • बंगाल की मशहूर अभिनेत्री पायल चक्रवर्ती बुधवार शाम सिलीगुड़ी के होटल में मृत पाई गईं।
  • पुलिस को शुरुआती जांच में आत्महत्या के संकेत मिले हैं।
  • पुलिस ने अपनी शुरुआती जांच शुरू कर दी है।

डिजिटल डेस्क, सिलीगुड़ी।  बंगाल की मशहूर एक्ट्रेस पायल चक्रवर्ती बुधवार शाम सिलीगुड़ी के होटल में मृत पाई गईं। इसके बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को शुरुआती जांच में आत्महत्या के संकेत मिले हैं। पायल की अचानक मौत ने बंगाली फिल्म जगत को सदमे में डाल दिया है।

रिपोर्ट के अनुसार पायल दक्षिण कोलकाता की रहने वाली हैं। पायल 4 सितंबर की रात सिलीगुड़ी पहुंची थी। उन्होंने वहां चर्च रोड के नजदीक एक होटल में चेक किया था। होटल के कर्मचारियों का कहना है कि एक्ट्रेस को बुधवार को किसी मूवी के शूटिंग के लिए गंगटोक जाना था। इसके बावजूद पायल ने अगले दिन अपना रूम नहीं छोड़ा। यहां तक की वह अपने रूम से बाहर नहीं आई। इसके बाद होटल कर्मचारियों ने कई बार पायल के रूम पर दस्तक दी। बार-बार दस्तक देने के बाद भी जब एक्ट्रेस ने जवाब नहीं दिया, तो होटलवालों ने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया। कमरे में उन्हें मृत स्थिति में पाकर कर्मचारियों ने आनन-फानन में पुलिस को फोन किया। पुलिस ने फिलहाल उनके शरीर को पोस्ट-मॉर्टम के लिए भेज दिया है।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पायल ने हाल ही में तलाक लिया था। वह कोलकाता स्थित घर में अपने माता-पिता और एक बेटे के साथ रह रही थीं। हालांकि उनकी मृत्यु का कारण अभी पता नहीं चल सका है। वहीं पायल के परिवार के सदस्य भी सिलीगुड़ी पहुंच चुके हैं। पायल के पिता प्रबीर गुहा ने कहा है कि वह मानसिक तनाव से पीड़ित थीं। स्थानीय पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है।

पायल ने कई टीवी धारावाहिकों और फिल्मों में काम किया है। इसके साथ ही उन्होंने कई तेलगू फिल्मों में भी काम किया है। शंकर रॉय द्वारा निर्देशित "नाटक केलो" में पायल एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली थीं। इसके अलावा वह बंगाली धारावाहिकों में भी काम कर रही थीं। इनमें से "एक मशर साहित्य", "चोखेर तारा तुई" और "गोन्दा गिनी" जैसे नाम प्रमुख हैं।

Created On :   6 Sept 2018 8:52 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story