सोहा और सैफ की पुरानी तस्वीर को देख लोग हुए कंफ्यूज
मुंबई, 3 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री सोहा अली खान ने सोमवार को एक पुरानी तस्वीर साझा की, जिसमें वह अपने भाई सैफ अली खान के साथ नजर आ रही हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर अधिकतर लोग उन्हें सारा और इब्राहिम अली खान समझने की गलती कर बैठे।
सोहा इस तस्वीर के माध्यम से रक्षा बंधन के मौके पर अपने भाई को बधाई देना चाहती थीं।
इंस्टाग्राम पर इसे साझा करते हुए वह लिखती हैं, इसमें कोई शक नहीं है कि आप मेरे जानने वालों में सबसे कूल भाई हैं और इसमें भी शक नहीं है कि मुझे कूल बनने के बारे में पहली चीज ही पता नहीं है। हैशटैगहैप्पीरक्षाबंधन भाई हैशटैगथ्रोबैक।
तस्वीर में दोनों भाई-बहन एक कार के आगे पोज देते नजर आ रहे हैं।
हालांकि सोशल मीडिया इस तस्वीर को देखकर यूजर्स इन्हें सैफ के बच्चे सारा और इब्राहिम समझने की गलती कर बैठे।
एक ने लिखा, मुझे लगा कि यह इब्राहिम है।
किसी और ने लिखा, जब तक मैंने यह नहीं देखा कि किसने इसे पोस्ट किया है मुझे पता ही नहीं चला कि यह आप और सैफ हैं! मुझे लगा कि यह सारा और इब्राहिम हैं।
एक और यूजर ने लिखा, क्या यह सारा और इब्राहिम हैं?
Created On :   3 Aug 2020 8:30 PM IST