विकसित हैं भारत के लोग : आयुष्मान

People of India are developed: Ayushman
विकसित हैं भारत के लोग : आयुष्मान
विकसित हैं भारत के लोग : आयुष्मान
हाईलाइट
  • विकसित हैं भारत के लोग : आयुष्मान

मुंबई, 9 मार्च (आईएएनएस)। मशहूर फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान पर मिल रहीं प्रतिक्रियाओं से बहुत खुश हैं।

आयुष्मान ने कहा, जब आप किसी वर्जित विषय पर फिल्म बनाते हैं तो सबसे पहले योजना बनाते हैं कि कैसे इस संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जाए। फिर हमने सेम सेक्स संबंध पर फिल्म बनाने का फैसला लिया और इसे हमने हास्य फिल्म के तौर पर पेश किया। हमारे इस फैसले की वजह से शुभ मंगल ज्यादा सावधान आज सफल है।

उन्होंने कहा कि इस विषय पर फिल्म बनाना बहुत ही मुश्किल काम था।

आयुष्मान ने कहा, हम पहले से ही जानते थे कि इस विषय की फिल्म को दर्शकों तक पहुंचाना बहुत ही मुश्किल का काम है। इसलिए, मनोरंजन के माध्यम से लोगों तक संदेश पहुंचाने का हमने फैसला किया और मुझे खुशी है कि हमारी महत्वपूर्ण सामाजिक संदेश वाली फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया है। संदेश काफी संख्या में लोगों तक पहुंच गया है और इसने घर के भीतर इस विषय पर बातचीत को गति दी है।

शुभ मंगल सावधान की सफलता देखकर मैं बहुत खुश हूं, क्योंकि यह भारतीय दर्शकों के लिए सबसे अधिक वर्जित विषयों में से एक है। इसकी सफलता यह दिखाती है कि भारत विकसित हो गया है और परिवार के लोग इस विषय पर फिल्में देखने के लिए सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार हैं।

आयुष्मान चाहते हैं कि सिनेमा जगत में शुभ मंगल ज्यादा सावधान जैसी फिल्में और बनें, और उम्मीद करते हैं कि फिल्म निर्माता ऐसी फिल्मों पर पैसा लगाने को तैयार हों।

Created On :   9 March 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story