लोकप्रिय धारावाहिक बालिका वधु फिर से टीवी पर हुआ शुरू

Popular serial Balika Vadhu starts again on TV
लोकप्रिय धारावाहिक बालिका वधु फिर से टीवी पर हुआ शुरू
लोकप्रिय धारावाहिक बालिका वधु फिर से टीवी पर हुआ शुरू

मुंबई, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए देशभर में लगाए गए लॉकडाउन के दौरान पुराने चर्चित टीवी शो को फिर से प्रसारित करने का चलन चल रहा है। इसी चलन को ध्यान में रखते हुए लोकप्रिय धारावाहिक बालिका वधु एक फिर से टीवी पर शुरू किया गया है।

धारावाहिक में आनंदी का मुख्य किरदार निभाने वाली अविका गौर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो साझा करते हुए इसके टीवी पर दोबारा शुरू होने की जानकारी साझा की है।

इस वीडियो में लोकप्रिय धारावाहिक बालिका वधु के टाइटल ट्रैक छोटी सी उम्र में को देखा जा सकता है, जो कि एक राजस्थानी लोकगीत है।

अविका ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, बालिका वधू को एक बार फिर से प्रसारित किया जा रहा है। मैं बहुत अभिभूत हूं। इसके साथ ही उन्होंने अपने सभी पूर्व सह-कलाकारों को धन्यवाद भी दिया।

बालिका वधू 21 जुलाई 2008 को कलर्स चैनल पर लॉन्च किया था, जो कि 2016 तक चला था। इस चैनल की शुरूआत भी इस धारावाहिक की लॉन्चिंग के साथ ही उसी दिन हुई थी। इस धारावाहिक में जग्या और आनंदी की कहानी ने हर किसी के दिल को छू लिया था। बाल विवाह की पृष्ठभूमि पर आधारित शो की कहानी राजस्थान की परंपराओं को भी दशार्ती है।

धारावाहिक में आनंदी के पिता का रोल निभाने वाले भैरों यानी अनूप सोनी ने भी ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी दी।

सोनी ने ट्वीट किया, 13 अप्रैल से एक बार फिर कलर्स चैनल पर जगिया और आनंदी आ रहे हैं।

बालिका वधू सोमवार से शुक्रवार शाम छह बजे टेलिकास्ट किया जाएगा।

इससे पहले दूरदर्शन चैनल ने रामायण, महाभारत, ब्योमकेश बख्शी, सर्कस, और श्रीमान श्रीमति सहित कई लोकप्रिय शो दोबारा से शुरू किए हैं।

Created On :   13 April 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story