पालतू पपी के साथ प्रीति जिंटा ने बिताया पूल डे

Preity Zinta spent pool day with Pet Pappy
पालतू पपी के साथ प्रीति जिंटा ने बिताया पूल डे
पालतू पपी के साथ प्रीति जिंटा ने बिताया पूल डे

मुंबई, 8 मई (आईएएनएस)। बढ़ते तापमान के बीच अभिनेत्री और पशु प्रेमी प्रीति जिंटा ने अपने पालतू कुत्ते ब्रूनो के साथ एक पूल डे बिताया।

प्रीति ने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी साझा की है, जिसमें वह ब्रूनो(डच शेफर्ड) के साथ नजर आ रही हैं।

तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ब्रूनो के साथ पूल डेज। गर्मी ने दस्तक दे दी है..उम्मीद है कि यह वायरस जल्द खत्म होगा और हम सभी अपना सामान्य जीवन दोबारा जी सकेंगे।

प्रीति अपने सोशल मीडिया के माध्यम से ब्रुनो के साथ की मजेदार वीडियो प्रशंसकों के लिए साझा करती रहती हैं।

वहीं काम की बात करें तो प्रीति को आखिरी बार पर्दे पर साल 2018 में आई फिल्म भैय्या जी सुपरहीट में देखा गया था। इस फिल्म से ही उन्होंने सात साल के लंबे ब्रेक के बाद पर्दे पर वापसी की थी।

Created On :   8 May 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story