कोविड-19 से ठीक हो रहे हैं प्रिंस रॉयस

Prince Royce is recovering from Kovid-19
कोविड-19 से ठीक हो रहे हैं प्रिंस रॉयस
कोविड-19 से ठीक हो रहे हैं प्रिंस रॉयस
हाईलाइट
  • कोविड-19 से ठीक हो रहे हैं प्रिंस रॉयस

लॉस एंजेलिस, 4 जुलाई (आईएएनएस)। गायक प्रिंस रॉयस घातक कोविड-19 से उबर रहे हैं। उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

पीपल डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, 31 वर्षीय रॉयस ने शुक्रवार को एक वीडियो में अपने निदान का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वह करीब दो हफ्ते पहले कोविड-19 से पॉजिटिव पाए गए थे, हालांकि वह इस बीमारी के खिलाफ सावधानी बरत रहे थे।

गायक ने कहा, यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह मुझे होगा, लेकिन ऐसा हुआ। यह कुछ ऐसा है जिससे मैं पूरी तरह से हैरान रह गया। मैंने नहीं सोचा था कि ऐसा मुझे होगा।

उन्होंने आगे कहा, मैंने सोचा था कि हाथ धोने और मास्क पहनने जैसे एहतियात उपायों का बरतना ही पर्याप्त होगा, लेकिन ऐसा नहीं था।

गायक ने कहा कि वह खुशकिस्मत हैं कि उनमें हल्के लक्षण ही दिखाई दिए।

इस वीडियो के माध्यम से रॉयस ने अपने प्रशंसकों से सावधान रहने की अपील की है और उन लोगों के प्रति अपनी चिंता व्यक्त की है जो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं या जो मास्क पहनना जरूरी नहीं समझ रहे हैं।

Created On :   4 July 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story