पृथ्वीराज सुकुमारन ने क्लीन शेव्ड लुक साझा किया
तिरुवनंतपुरम, 12 जून (आईएएनएस)। मलयालम स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन ने अपनी दाढ़ी शेव कर ली है। उन्होंने अपने फैंस के लिए, क्लीन शेव्ड लुक तस्वीर शेयर की है।
पृथ्वीराज ने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी शेयर किया, जिसमें वह अपनी पत्नी सुप्रिया के साथ क्लीन शेव्ड नजर आ रहे हैं और दोनों कैमरे को पोज देते हुए मुस्कुरा रहे हैं।
उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, जिम बॉडी विद नो थाडी। गेस करो किसने महीनों बाद शेव्ड की।
पृथ्वीराज निर्देशक ब्लेसी व अन्य 58 क्रू मेंबर सहित जॉर्डन में अपनी आगामी फिल्म आजुजीविथम की शूटिंग कर रहे थे। इस बीच 12 मार्च से वैश्विक महामारी के बाद से ये सभी यहां के एक डेजर्ट कैंप में फंसे रहे।
मई में अभिनेता अपनी टीम के साथ भारत लौटे, जिसके बाद उन्हें क्वारंटीन कर लिया गया। 29 मई को पृथ्वीराज ने साझा किया कि उनका सात दिनों का संस्थागत क्वॉरंटीन समाप्त हो गया है।
Created On :   12 Jun 2020 8:31 PM IST