प्रीति ने लॉस एंजलिस की खाली सड़क की तस्वीर पोस्ट की

Priti posted a picture of Los Angeles empty street
प्रीति ने लॉस एंजलिस की खाली सड़क की तस्वीर पोस्ट की
प्रीति ने लॉस एंजलिस की खाली सड़क की तस्वीर पोस्ट की
हाईलाइट
  • प्रीति ने लॉस एंजलिस की खाली सड़क की तस्वीर पोस्ट की

लॉस एंजलिस, 3 दिसम्बर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने लॉस एंजलिस के खाली सड़क की तस्वीर साझा की है। क्रिसमस से पहले इस शहर में लॉकडॉउन लग गया है।

प्रीति फिलहाल इस शहर में मौजूद हैं और अपने सत्यापित इंस्टाग्राम अकाउंट से पति के साथ उन्होंने यह तस्वीर साझा की। तस्वीर में लॉस एंजलिस की खाली सड़क को देखा जा सकता है। साथ ही क्रिसमस को लेकर पीछे सजावट भी दिख रही है।

प्रीति ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, लॉस एंजलिस में सड़के फिर खाली हो गई हैं। और तीन हफ्तों का लॉकडाउन। मैं विश्वास नहीं कर सकती कि ये एकबार फिर हो गया है। सभी अपना ख्याल रखें। सभी सुरक्षित रहें और अपना मास्क पहने।

आरएचए/एएनएम

Created On :   3 Dec 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story