सोनम कपूर ने ट्विटर पर लिखा हैः "मुझे तनुश्री दत्ता और जेनिस सिक्वेरा की बातों पर पूरा भरोसा है। जेनिस मेरी दोस्त हैं, और इस मामले में कुछ भी हो सकता है। ये हमारे ऊपर है कि हमें उनके साथ खड़े होना चाहिए।"
- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Priyanka chopra and Sonam kapoor in support of Tanu Shree Dutta
दैनिक भास्कर हिंदी: तनुश्री दत्ता के आरोपों ने मचाई खलबली, प्रियंका-सोनम जैसी एक्ट्रेस ने किया सपोर्ट, कहा- तुम पर भरोसा है हमें
डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता पिछले कई दिनों से बॉलीवुड जगत की सनसनी बनी हुई हैं। तनुश्री बिना डरे एक के बाद एक कई खुलासे कर रहीं हैं। एक्टर नाना पाटेकर पर सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोपों के बाद एक्ट्रेस ने फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री पर भी आरोप लगाए। तनुश्री के आरोपों पर बॉलीवुड से काफी तीखे रिएक्शन मिल रहें हैं, लेकिन ये रिएक्शन तनुश्री के खिलाफ भी है और उनके सपोर्ट में भी। दरअसर तनुश्री के आरोपों के बाद कई लोग उनके खिलाफ हो गए हैं, लेकिन बॉलीवुड की कुछ दिग्गज एक्ट्रेस ने उनका साथ दिया है। बता दें, तनुश्री दत्ता के आरोप के समर्थन में अभिनेता फरहान अख्तर और प्रियंका चोपड़ा, ट्विंकल खन्ना, स्वरा भास्कर और रिचा चड्ढा आगे आए हैं। इस मामले पर प्रियंका ने कहा है कि फिल्म निर्माताओं ने पाटेकर का समर्थन किया। पत्रकार जेनिस सेक्वेरा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस घटना पर लंबा ट्वीट किया। इससे तनुश्री के आरोप पर हिन्दी फिल्म उद्योग के कई सितारे प्रतिक्रिया करने के लिए प्रेरित हुए।


इस मामले पर अभिनेता फरहान अख्तर ने लिखा कि यहां दस साल पहले अपने करियर की चिंता करते हुए तनुश्री दत्ता चुप रही थीं। अब भी उन्होंने अपना बयान नहीं बदला है। उनके साहस की प्रशंसा की जानी चाहिए, ना कि उनके इरादे पर सवाल उठाने चाहिए।

प्रियंका चोपड़ा ने फरहान की पोस्ट पर शुक्रवार को टिप्पणी की कि दुनिया को पीड़ित पर भरोसा करना चाहिए। बता दें कि प्रियंका चोपड़ा की मां एक बार खुद ही इस बात का खुलासा कर चुकी हैं कि करियर की शुरुआत में पूर्व मिस वर्ल्ड को इंडस्ट्री में ऐसी बातों का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा फिल्मकार हंसल मेहता, लेखक अपूर्व असरानी, अभिनेत्री श्रुति सेठ ने भी तनुश्री का समर्थन किया।

इससे पहले तनुश्री के दावे के बारे में पूछे जाने पर अमिताभ बच्चन, आमिर खान और सलमान खान ने कोई सीधा उत्तर देने के बजाय इसे टाल दिया था। स्वरा भास्कर ने तनुश्री के साक्षात्कार को माइक्रो ब्लागिंग साइट पर साझा करते हुए लिखा - हमें तुम पर विश्वास है तनुश्री दत्ता।

ट्विंकल खन्ना ने कहा कि कामकाज के लिए स्वस्थ माहौल मूलभूत अधिकार है. उन्होंने फरहान की पोस्ट को री-ट्वीट किया कि तनुश्री के बारे में कोई विचार बनाने या उन्हें शर्मिंदा करने से पहले इस बारे में पढ़ें कि किसी उत्पीड़न और धौंस-धमकी से मुक्त कामकाजी माहौल एक मौलिक अधिकार है और अपनी बात रख कर यह साहसी महिला हम सभी के लिए इस लक्ष्य का मार्ग प्रशस्त कर रही हैं।

साल 2004 में मिस इंडिया यूनिवर्स रहीं तनुश्री दत्ता ने साल 2005 में अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी।एक्ट्रेस ने हाल में दिए अपने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया कि, साल 2008 में जब वो एक फिल्म 'हॉर्न ओके' प्लीज के लिए एक डांस नंबर शूट कर रही थी। तब उस दौरान नाना पाटेकर ने उनके साथ बदसलूकी की। तनुश्री ने बताया ,''उसने हाथ पकड़ा और मुझे अपनी ओर खींचा। साथ ही कोरियोग्राफर को कहा कि वो पीछे ही रहे और वो मुझे सिखाने लगा कि डांस कैसे करते हैं। यहां तक कि वो मेरे साथ फिल्म में एक इंटिमेट सीन भी फिल्माना चाहते थे। जबकि मेरे कॉन्ट्रेक्ट में ये साफ तौर पर लिखा था कि मेरा ये डांस सीक्वेंस सोलो यानी अकेले ही होगा।''
इतना ही नहीं तनुश्री ने फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री पर भी आरोप लगाया। तनुश्री का कहना है कि साल 2005 में फिल्म 'चॉकलेट' के सेट पर विवेक ने उन्हें स्ट्रिप (कपड़े उतार कर) कर डांस करने को कहा था। इस मामले में एक्टर इरफान खान और सुनील शेट्टी ने तनुश्री दत्ता का साथ दिया था।

डीएनए को दिए इंटरव्यू में तनुश्री ने बताया, उस आदमी (विवेक अग्निहोत्री) ने मुझे एक्टर (इरफान खान) को क्यू देने को कहा। वह केवल एक्टर का शॉट था। उसमें मेरा कोई काम नहीं था। एक्टर को केवल मुझे एक्सप्रेशन देने थे। इस पर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने मुझे पकड़ा और कहा 'जाओ जाकर कपड़े उतार कर नाचो'।
तनुश्री ने बताया, 'इरफान ने तुंरत अग्निहोत्री को रोका और भरोसा दिलाया कि वो बिना मेरे नाचे भी एक्टिंग कर सकते हैं।' तनुश्री ने बताया कि सुनील शेट्टी भी वहां मौजूद थे और इस घटना के खिलाफ आवाज उठाई और अग्निहोत्री से कहा कि अगर इस तरह के क्यू की जरूरत है तो वह दे सकते हैं। तनुश्री दत्ता उस वक्त इतनी बुरी तरह से परेशान हो गईं कि उन्होंने ये फिल्म ही छोड़ दी। उनका कहना है कि वो आज भी उस बुरे अनुभव से उभरने की कोशिश कर रही हैं।
अब जबकी तनुश्री ने हिम्मत कर अपनी आपबीती सुनाई तो पूरी इंडस्ट्री हिल गई है। बता दें कि तनुश्री ने कहा था कि, 'हमारा देश इस वक्त एक कपटी समाज बन चुका है और लोग लगातार ये पूछते हैं कि आखिर #MeeToo मूवमेंट बॉलीवुड में सफल क्यों नहीं हुई ? ये मूवमेंट देश में सफल नहीं हुआ क्योंकि हमारा समाज सुनने और स्वीकारने के लिए तैयार नहीं है। मेरे साथ साल 2008 में जो हुआ मैंने उसके बारे में खुलकर बोला। लेकिन फिल्म इंडस्ट्री से मेरे सपोर्ट में कोई नहीं आया।'
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मुनमुन दत्ता भी बनी #MeToo का हिस्सा, कहा टीचर करते थे मेरे साथ गंदी हरकत
दैनिक भास्कर हिंदी: एक्ट्रेस सामंथा ने शेयर की अपनी हनीमून फोटोज, गाउन के बैक पर लिखा था ये नाम
दैनिक भास्कर हिंदी: इस टीवी एक्ट्रेस को मिला कास्टिंग काऊच का ऑफर, दिया ऐसा जवाब
दैनिक भास्कर हिंदी: एक्ट्रेस अदा शर्मा का बिकिनी अवतार, इंस्टाग्राम पर शेयर की लेटेस्ट फोटोज