कृति से पुलकित ने कहा, यू गोन्ना बेक नॉउ

Pulkit said, You gonka bake now
कृति से पुलकित ने कहा, यू गोन्ना बेक नॉउ
कृति से पुलकित ने कहा, यू गोन्ना बेक नॉउ

मुंबई, 10 मई (आईएएनएस)। अभिनेता पुलकित सम्राट, जिनका कृति खरबंदा के साथ अफेयर बताया जाता है, उन्हें अभिनेत्री अपना पर्सनल शेफ मानती हैं। अब वह कुछ और नहीं बनाना चाहते और चाहते हैं कि अब कृति बेक करे।

कृति ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया, जहां पीनट बटर , ग्रीन टी, प्लेन बटर के साथ पुलकित द्वारा सेंकी हुई ब्रेड दिखाई पड़ रही है।

उन्होंने शेयर फोटो को कैप्शन दिया, उम्म्म्म .. मैंने अपने पर्सनल शेफ पुलकित द्वारा सेंके हुए सभी ब्रेड को सफलतापूर्वक खा लिया। अब राउंड 2 का समय।

पुलकित ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किया, अब राउंड तू (तुम्हारी) की बारी । अब बेक की बारी तुम्हारी

Created On :   10 May 2020 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story