<![CDATA[Rabta is in the court, its a remake of Magadheera]]>

टीम डिजिटल. बॉलीवुड डेस्क.   शुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड में एंट्री के बाद से ही लगातार सुर्ख़ियों  में बने रहते हैं सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन की फिल्म 'राब्ता' रिलीज होने से पहले ही मुश्किलों में आ गई है।


हैदराबाज कोर्ट ने 'राब्ता' के मेकर्स को नोटिस भेजा है। फिल्म की रिलीज 9 जून को होगी या नहीं, इसकी सुनवाई 1 जून को होगी।'मगधीरा' फिल्म के मेकर्स 'राब्ता' की रिलीज के खिलाफ कोर्ट गए हैं।

यूनिक स्टोरी और प्लॉट

फिल्म विश्लेषक रमेश बाला के अनुसार 'मगधीरा' के मेकर्स ने इस सिलसिले में कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। 'मगधीरा' के प्रोड्यूसर अल्लु अरविंद का कहना है कि 'राबता' फिल्म ने उनकी फिल्म 'मगधीरा' का यूनिक स्टोरी और प्लॉट चुराया है। वो चाहते हैं कि कोर्ट 'राब्ता' की रिलीज पर अपना आदेश दे।

दरअसल 'राब्ता' फिल्म पुनर्जन्म पर आधारित है। जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है तभी से कहा जा रहा है कि इसके सीन और स्टोरी 'मगधीरा' से काफी मिलती-जुलती हैं।

]]>

Created On :   25 May 2017 10:50 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story