राधिका आप्टे ने बीच से बर्थ सूट तस्वीर साझा किया

Radhika Apte shared a photo of a berth suit from the beach
राधिका आप्टे ने बीच से बर्थ सूट तस्वीर साझा किया
राधिका आप्टे ने बीच से बर्थ सूट तस्वीर साझा किया

मुंबई, 15 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री राधिका आप्टे ने शुक्रवार को बर्थ सूट में बीच से एक तस्वीर साझा की।

अभिनेत्री ने अपने सत्यापित इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा किया, जिसमें वह बीच पर बैठकर खुल के हंसते हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने ब्लू कलर की टोपी भी पहन रखी है।

उन्होंने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, जब खुशी इतनी मजबूत होती है और आपकी हंसी अंदर से शुद्ध हो, यह हंसी आप भी कर सकते हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, राधिका को हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म रात अकेली है में देखा गया था, जो ओटीटी रिलीज फिल्म थी।

एवाईवी

Created On :   15 Aug 2020 1:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story