फिल्म कलेक्शन: मंगलवार को फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ ने की जमकर कमाई, फिल्म ‘किंगडम’ का खेल हो रहा धीरे धीरे खत्म

- मंगलवार को फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ ने की जमकर कमाई
- फिल्म ‘किंगडम’ का खेल हो रहा धीरे धीरे खत्म
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इन दिनों सिनेमाघरों में कई बड़े स्टार की फिल्में लगी हुई हैं। बीते दिन एक अगस्त को अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' से लेकर सिद्धांत चतुर्वेदी की 'धड़क 2' को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था लेकिन ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं। लेकिन बेहद ही कम बजट में बनी एनिमेडेट फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ इन दोनों फिल्मों के पछाड़ कर शानदार कलेक्शन कर रही है। इस एनिमेटेड फिल्म ने अपनी कमाई से हैरान कर दिया है। मंगलवार को भी इस फिल्म ने कमाल का कलेक्शन किया। जबकि विजय देवरकोंडका की साउथ की फिल्म की कमाई घटकर बहुत कम हो चुकी है।
12वें दिन ‘महावतार नरसिम्हा’ फिल्म की कमाई
‘महावतार नरसिम्हा’ को आज सिनेमाघरों में 12 दिन हो गए हैं। अब तक प्राप्त शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ ने 12वें दिन 7.28 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म की कुल कमाई भी 105.58 करोड़ रुपये हो चुकी है। इस फिल्म का बजट लगभग 4 करोड़ था। इस तरह देखा जाए तो अपने बजट से कई गुना ज्यादा कमाई यह फिल्म कर चुकी है। इस वक्त सिनेमाघरों में ‘सैयारा’, ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ जैसी फिल्मी लगी हैं। इसके बाजवूद फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ ने अच्छी कमाई की है।
6वें दिन फिल्म ‘किंगडम’ का कलेक्शन
साउथ फिल्म ‘किंगडम’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है। फिल्म ने आज मंगलवार यानी 6वें दिन सिर्फ 1.29 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। कुल कलेक्शन भी इस फिल्म का 44.19 करोड़ रुपये हुआ है। कलेक्शन से लगता है कि विजय देवरकोंडा की एक्शन फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई। अगर फिल्म ‘किंगडम’ किसी तरह से कुछ दिन और सिनेमाघरों में टिकी रही तो रजनीकांत की फिल्म ‘कूली’ से सामना करेगी। ऐसे में फिल्म के लिए कमाई करना और भी मुश्किल हो सकता है।
Created On :   6 Aug 2025 11:11 AM IST