Shahrukh Khan Unique Reply: शशि थरूर ने शाहरुख खान को नेशनल अवॉर्ड की दी बधाइयां, शाहरुख ने रिशेयर कर ऐसा दिया जवाब कि फैंस रह गए हैरान!

शशि थरूर ने शाहरुख खान को नेशनल अवॉर्ड की दी बधाइयां, शाहरुख ने रिशेयर कर ऐसा दिया जवाब कि फैंस रह गए हैरान!
  • शाहरुख खान को 33 साल में पहली बार मिला 'जवान' के लिए बेस्ट एक्टर नेशनल अवॉर्ड
  • बॉलीवुड के किंग खान को राजनेता शशि थरूर ने दी जीतने पर बधाई
  • शाहरुख खान के रिप्लाई को देख फैंस का चकराया माथा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुपरस्टार किंग खान का फिल्मी करियर शुरू हुए 30 साल से भी ज्यादा हो गए हैं। करीब 33 साल के फिल्मी करियर में शाहरुख खान को पहली बार 'जवान' फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर के लिए अवॉर्ड मिला है। इसका ऐलान होते ही एक्टर को पूरे देश की जानी-मानी हस्तियों ने बधाइयां दी हैं। इसमें ही शशि थरूर ने भी एक्टर को बधाई दी है। इसका बॉलीवुड किंग खान ने बहुत ही खास और एक्स्ट्राऑर्डिनरी तरह से रिप्लाई दिया है। इस रिप्लाई को देखकर फैंस अपना सिर खुजाने लगे हैं।

शशि थरूर ने किया कॉन्ग्रेजुलेट

शाहरुख खान को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए कॉन्ग्रेजुलेट किया है। उन्होंने बधाई देते हुए कहा है कि, एक राष्ट्रीय धरोहर को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार, बधाई हो शाहरुख खान।

शाहरुख खान ने किया अनोखा रिप्लाई

बता दें, शशि थरूर अपनी शानदार औक एक्स्ट्राऑर्डिनरी इंग्लिश के लिए जाने जाते हैं। उनकी बधाई को शाहरुख खान ने अपनाते हुए रिप्लाई दी है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में शशि थरूर के आसान कॉन्ग्रेजुलेशन की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि, इस सरल अंदाज में तारीफ करने के लिए बहुत ही धन्यवाद, क्योंकि उनकी कठिन अंग्रेजी अभिनेता को समझ में नहीं आती। लेकिन अभिनेता ने ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया था कि पूरी ऑडिएंस अपने सिर खुजाने लगी थी। शाहरुख खान ने मैग्निलोक्वेंट और सेस्क्विपेडालियन शब्दों का इस्तेमाल किया है। अगर आसान शब्दों में इसका मतलब समझें तो इसका मतलब होता है कि कोई ऐसा व्यक्ति जो कठिन शब्दों का इस्तेमाल करता है। वहीं, इस पोस्ट के नीचे सभी ने इन शब्दों का मतलब पूछा है।

Created On :   4 Aug 2025 4:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story