OTT Release: इस हफ्ते चिल करना होगा और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ये शानदार सीरीज हो रही हैं रिलीज, यहां देखें लिस्ट

- इस हफ्ते ओटीटी पर मचेगा धमाल
- एंटरटेनमेंट का मिलेगा फुल डोज
- नई फिल्में और सीरीज की लगेगी लाइन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी लवर्स के लिए ये हफ्ता बहुत ही ज्यादा चिलिंग होने वाला है। इस हफ्ते ओटीटी लवर्स के लिए बहुत सी खास सीरीज और फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इस हफ्ते सभी को एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिलने वाला है। तो चलिए इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों और सीरीज की लिस्ट को देखते हैं।
वेडनेसडे सीजन 2
टिम बर्टन की चर्चित और मच अवेटेड सीरीज का दूसरा सीजन इस हफ्ते 6 अगस्त को रिलीज होने वाला है। इसके पहले सीजन को बहुत ही ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली थी और इस सीजन से भी सब अच्छी उम्मीद लगा रहे हैं। वहीं, ये सीजन दो भागों में रिलीज होगा। जिसमें 4 एपिसोड के साथ एक भाग 6 अगस्त को रिलीज होगा और दूसरा पार्ट 3 सितंबर को रिलीज होगा।
यह भी पढ़े -जेम्स बॉन्ड बनना मेरे लिए करियर के शिखर तक पहुंचने जैसा होगा टॉम हॉलैंड
सलाकार
सलाकार अधीर नाम के एक सीक्रेट स्पाई की लाइफ पर बेस्ड है। जिसने एक बार पाकिस्तान की परमाणु एंबिशंस को नाकाम कर दिया था। लेकिन कई सालों बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के तौर पर उसको मिशन के बुरे अंजाम का भी सामना करना पड़ा था। ये फिल्म ओटीटी पर 8 अगस्त को आने वाली है।
अरबिया कदली
अरबिया दली एक एंटरटेनिंग वेब सीरीज है। ये सीरीज राइवल गांवों के मछुआरों की मुश्किल जीवन पर आधारित है। जो अनजाने में इंटरनेशनल बॉर्डर पार करके चला जाता है और विदेशी जगह पर कैद होने पर एक दूसरे पर निर्भर होने के लिए मजबूर हो जाते हैं। ये थ्रिलर सीरीज 8 अगस्त को प्राइम पर रिलीज होगी।
स्टोलन- हीस्ट ऑफ द सेंचुरी
ये शानदार डॉक्यूमेंट्री फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। ये उस घटना पर बेस्ड है जो कि दुनिया की सबसे बड़ी हीरा चोरी की कहानी है। ये नेटफ्लिक्स पर 8 अगस्त को रिलीज होने वाली है।
लव हर्ट्स
सुपरस्टार और ऑस्कर विनर क्वान अब लव हर्ट्स में नजर आने वाले हैं। उसमें उन्होंने एक रियल एस्टेट एजेंट का किरदार निभाया है, जिसके पास एक गहरा राज है जिसको वो पीछे छोड़ना चाहता है। ये सीरीज 7 अगस्त 2025 को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
Created On :   4 Aug 2025 7:12 PM IST