Akon Concert: 13 साल बाद इंडिया वापस आ रहे 'छम्मक छल्लो' सिंगर Akon, जानें कब और कहां बुक कर सकते हैं कॉन्सर्ट की टिकट

- 13 साल बाद इंडिया वापस आ रहे 'छम्मक छल्लो' सिंगर Akon
- जानें कब और कहां बुक कर सकते हैं कॉन्सर्ट की टिकट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंडिया में म्यूजिक को पसंद करने वाले लाखों करोड़ों लोग हैं। वहीं इंडिया के अलावा लोग विदेशी सिंगर पर भी जमकर प्यार लुटाते हैं। एड सरीन से लेकर कॉल्ड प्ले तक इंडिया में शोज कर चुकी हैं। इसी बीच शाहरुख खान की फिल्म 'रा.वन' में ब्लॉकबस्टर सॉन्ग 'छम्मक छल्लो' देने वाले अमेरिकी सिंगर एकॉन एक बार फिर इंडिया में धमाका करने आ रहे हैं। 13 साल बाद एकॉन एक बार फिर इंडिया वापस आ रहे हैं। एकॉन के कॉन्सर्ट भारत के तीन शहरों में होंगे।
किन शहरों में होगा एकॉन के लाइव कॉन्सर्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एकॉन इस बार सिर्फ मुंबई ही नहीं दिल्ली और बेंगलुरु में भी अपनी सिंगिंग का जलवा दिखाने वाले हैं। सिंगर का कॉन्सर्ट दिल्ली 9 नवंबर, बेंगलुरु में 14 नवंबर और मुंबई में 16 नवंबर को होने वाला है। इन शोज के लिए टिकट्स की बुकिंग इसी महीने यानि अगस्त से शुरू होगी।
कब बुक कर सकते हैं एकॉन के कॉन्सर्ट की टिकट?
एकॉन के कॉन्सर्ट की टिकट आप 10 अगस्त से जोमैटो के डिस्ट्रिक्ट ऐप से बुर करा सकते हैं। बता दें कि इससे दो दिन पहले यानि 8 अगस्त को 1 बजे से कुछ खास कार्ड होल्डर्स के लिए टिकट उपलब्ध होंगे। बता दें कि एकॉन ने साल 2011 में आई फिल्म 'रा.वन' के लिए 2 हिंदी गाने गाए थे। इसमें से पहला 'छम्मक छल्लो', जो हर किसी का फेवरेट है। इसमें करीना और शाहरुख खान ने अपनी डांस के जलवे बिखेरे थे। इसके अलावा दूसरा गाना 'क्रिमिनल' है इसे विशाल-शेखर ने कंपोज किया था। एकॉन के दोनों ही गाने ब्लॉकबस्टर हिट रहे थे।
Created On :   3 Aug 2025 5:16 PM IST