सेलेब्स ऑन सोशल मीडिया: रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से तलाक के बाद अब मृणाल ठाकुर को डेट कर रहे धनुष! हाथ थामे वीडियो हुए वायरल

रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से तलाक के बाद अब मृणाल ठाकुर को डेट कर रहे धनुष! हाथ थामे वीडियो हुए वायरल
  • ऐश्वर्या से तलाक के बाद अब मृणाल ठाकुर को डेट कर रहे धनुष!
  • हाथ थामे वीडियो हुए वायरल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनोरंजन जगत से आए दिन किसी ना किसी स्टार के अफेयर की खबरे सामने आती रहती हैं। कई बार ये सिर्फ अफवाहें होती है तो कई बारये सच भी होती हैं। इसी बीच साउथ सुपरस्टार एक्टर धनुष अपनी लव लाइफ को लेकर खबरों में आ गए हैं। खबरें हैं कि धनुष एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर को डेट कर रहे हैं। दोनों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मृणाल ने 1 अगस्त को बर्थडे पार्टी होस्ट की इस पार्टी में धनुष भी पहुंचे। दोनों का इस पार्टी से एक वीडियो वायरल है इस वीडियो में धनुष मृणाल का हाथ पकड़े बात करते हुए दिख रहे हैं। जिसके बाद से दोनों की डेटिंग की खबरें तेज हो गई है।

मृणाल को डेट कर रहे धनुष

मृणाल धनुष के कान में भी कुछ कहती हुई दिखाई दे रही हैं सोशल मीडिया पर इसके बाद से दोनों के लव अफेयर की खबरें आने लगे। सोशल मीडिया पर हर कोई धनुष और मृणाल के अफेयर को लेकर लिख रहा है धनुष को इस दौरान ब्लैक जैकेट में देखा गया वहीं मृणाल फ्लॉवर प्रिंटेड ड्रेस में दिखीं। इससे पहले जुलाई 2025 में धनुष ने आनंद एल राय की फिल्म तेरे इश्क में की शूटिंग पूरी की थी और रैपअप पार्टी में दिखे थे। इस रैपअप पार्टी में तमन्ना भाटिया, भूमि पेडनेकर, कनिका ढिल्लन और मणृाल ठाकुर नजर आई थीं।

मां की स्क्रिनिंग में भी दिखे थे साथ

इसके बाद धनुष और मृणाल को काजोल की फिल्म मां की स्क्रीनिंग पर देखा गया था। फिर फिल्म सन ऑफ सरदार के प्रीमियर में भी दोनों साथ दिखे। सन ऑफ सरदार में मृणाल लीड रोल में हैं। बता दें कि धनुष और मृणाल के अफेयर की खबरों को लेकर किसी भी तरह की ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है। मृणाल और धनुष दोनों की तरफ से ही इसे लेकर रिएक्ट नहीं किया गया है।

Created On :   5 Aug 2025 10:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story