सेलेब्स ऑन सोशल मीडिया: मृणाल ठाकुर और धनुष के डेटिंग रूमर्स और हुए तेज, इस बार एक्टर की बहनें बनीं वजह, इस फिल्म के बाद से शुरु हुई डेटिंग?

मृणाल ठाकुर और धनुष के डेटिंग रूमर्स और हुए तेज, इस बार एक्टर की बहनें बनीं वजह, इस फिल्म के बाद से शुरु हुई डेटिंग?
  • मृणाल ठाकुर और धनुष के डेटिंग रूमर्स और हुए तेज
  • इस बार एक्टर की बहनें बनीं वजह
  • इस फिल्म के बाद से शुरु हुई डेटिंग?

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनोरंजन जगत से आए दिन किसी ना किसी स्टार के अफेयर की खबरे सामने आती रहती हैं। इसी बीच साउथ सुपरस्टार एक्टर धनुष अपनी लव लाइफ को लेकर खबरों में आ गए हैं। खबरें हैं कि धनुष एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर को डेट कर रहे हैं। दोनों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मृणाल ने 1 अगस्त को बर्थडे पार्टी होस्ट की इस पार्टी में धनुष भी पहुंचे। दोनों का इस पार्टी से एक वीडियो वायरल है इस वीडियो में धनुष मृणाल का हाथ पकड़े बात करते हुए दिख रहे हैं। जिसके बाद से दोनों की डेटिंग की खबरें तेज हो गई है। दिलचस्प बात ये है कि मृणाल ठाकुर धनुष की बहनों को सोशल मीडिया पर भी फॉलो करती हैं।

धनुष की बहनों को सोशल मीडिया पर फॉलो करती हैं मृणाल

बता दें कि धनुष की दो बड़ी बहने हैं डॉ. कार्तिका कार्तिक और विमला गीता. मृणाल इन दोनों को इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो करती हैं और एक्टर की सिस्टर्स भी मृणाल को फ़ॉलो कर रही हैं। ऐसे में धनुष और मृणाल की डेटिंग के रूमर्स अब और तेज हो गए हैं। बता दें कि, धनुष की दोनों बड़ी बहनें, कार्तिका और विमला, डॉक्टर हैं और सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं। वे अक्सर अपनी फैमिली लाइफ की झलकियां शेयर करती रहती हैं।

'सीता रामम्' की सफलता के बाद से शुरु हुई डेटिंग?

खबरें ये भी हैं कि, मृणाल और धनुष के बीच रिश्ते तब बदलने लगे जब उनकी फिल्म 'सीता रामम्' हिट हो हई। बताया जाता है कि इसी दौरान धनुष के साथ उनका रिश्ता और भी मजबूत होने लगा। हालांकि एक्ट्रेस साउथ में प्रोजेक्ट्स तलाश रही हैं, लेकिन उन्होंने मुंबई में अपने काम से दूरी नहीं बनाई है। वह इस समय अदिवी शेष के साथ 'डकैत: अ लव स्टोरी' की शूटिंग में बिजी है। वहीं रिश्ते के लेकर अभी तक मृणाल और धनुष की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।

Created On :   6 Aug 2025 12:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story