- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- परासिया और तामिया में १० प्रतिशत से...
Chhindwara News: परासिया और तामिया में १० प्रतिशत से ज्यादा गरीबों को नहीं बंटा राशन, ६ अगस्त तक बढ़ाई राशन वितरण की तारीख

- परासिया और तामिया में १० प्रतिशत से ज्यादा गरीबों को नहीं बंटा राशन
- ६ अगस्त तक बढ़ाई राशन वितरण की तारीख
Chhindwara News: गरीब परिवारों को तीन माह के एक मुश्त राशन वितरण की अंतिम तारीख ६ अगस्त तक बढ़ा दी गई है। अब भी जिले में 3 प्रतिशत गरीब परिवार राशन पाने से वंचित हैं। जबकि परासिया और तामिया में 10 प्रतिशत से ज्यादा परिवारों को राशन नहीं मिल पाया है। राशन से वंचित परिवारों के लिए शासन ने ६ अगस्त तक का समय बढ़ा दिया है।
गौरतलब है कि शासन ने गरीब परिवारों को जून, जुलाई और अगस्त माह का एक मुश्त राशन वितरण करने आदेश दिया था। राशन की उपलब्धता नहीं होने फिर परिवहन में देरी होने के कारण अब तक पूरे जिले में 97 प्रतिशत वितरण ही हो पाया है। जुलाई माह में ही राशन का वितरण करने के निर्देश थे, लेकिन हालातों को देखते हुए शासन ने वितरण की तारीख 6 अगस्त तक बढ़ा दी है। जिले के 9 ब्लॉक में से परासिया और तामिया में ही वितरण की स्थिति कमजोर है। परासिया में 4 प्रतिशत व तामिया में 13 प्रतिशत गरीब परिवारों को अब तक राशन नहीं मिल पाया है।
तामिया, परासिया में कम हुआ वितरण
ब्लॉक प्रतिशत
अमरवाड़ा ९८ प्रतिशत
बिछुआ ९८ प्रतिशत
छिंदवाड़ा ९९ प्रतिशत
चौरई ९८ प्रतिशत
हर्रई ९८ प्रतिशत
जुन्नारदेव ९७ प्रतिशत
मोहखेड़ ९८ प्रतिशत
परासिया ९६ प्रतिशत
तामिया ८७ प्रतिशत
(नोट: आपूर्ति विभाग से मिले आंकड़े अनुसार)
फैक्ट फाइल
{ ३,२६,५२५ राशन कार्ड धारक
{ ३,१७,८०४ को जून का बंटा राशन
{३,१७,३६३ को जुलाई का बंटा राशन
{ ३,१७,७४६ को अगस्त का बंटा राशन
इनका कहना है...
लगभग राशन वितरण पूरा हो चुका है। कुछ ब्लॉक में हितग्राही बचे हैं, उन्हें भी ६ अगस्त तक वितरण हो जाएगा। वितरण की तारीख आगे बढ़ा दी गई है।
-गंगा कुमरे, जिला आपूर्ति अधिकारी
Created On :   5 Aug 2025 4:32 PM IST