- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- पुलिस की निगरानी में बंट रही...
Chhindwara News: पुलिस की निगरानी में बंट रही यूरिया, रतजगा कर रहे किसान, छिंदवाड़ा, अमरवाड़ा सहित परासिया के हाल, बारिश थमने के बाद किसानों की बढ़ी मांग

- पुलिस की निगरानी में बंट रही यूरिया, रतजगा कर रहे किसान
- छिंदवाड़ा, अमरवाड़ा सहित परासिया के हाल
- बारिश थमने के बाद किसानों की बढ़ी मांग
Chhindwara News: पिछले पांच दिनों से जिले में बारिश थम गई है। मौसम के साफ होते ही किसानों ने एक बार फिर यूरिया की मांग बढ़ गई है। जिले के अधिकारियों का कहना है कि यूरिया की पर्याप्त पूर्ति की जा रही है। इसके बावजूद अब भी यूरिया पाने के लिए किसानों को परेशान होना पड़ रहा है। परासिया में अव्यवस्था से बचने के लिए पुलिस की निगरानी में यूरिया का वितरण हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर सिंगोड़ी में किसान रतजगा कर यूरिया पाने के लिए लंबी लाइन लगा रहे है। किसानों का कहना है कि इन दिनों बारिश थमने और आसमान साफ रहने से फसलों में रसायनिक खाद डालने का सबसे उपयुक्त समय है।
सिंगोड़ी: सुबह से लग जा रही लंबी लाइन
अल सुबह से दो बोरी यूरिया के लिए किसान सिंगोड़ी पहुंच रहे है। जहां लंबी कतार में अपनी बारी का इंतजार कर टोकन लेकर यूरिया शाम तक किसानों को मुश्किल से मिल पा रही है। वही कुछ किसानों का आधार अपडेट नहीं होने के कारण परेशान होते रहे। सोमवार को किसानों की भीड़ इतनी थी की पुलिस की मौजूदगी में इन दुकानदारों ने यूरिया के लिए पर्ची काटी ताकि किसानों को यूरिया मिल सके। उल्लेखनीय है कि इसके पहले रासायनिक खाद यूरिया के नही मिलने से दर्जनों ग्राम के किसानों ने विगत दिनों सड़कों पर उतरे थे। वहीं अब यूरिया को लेकर सामान्य स्थिति दिखने लगी है।
परासिया: पुलिस की निगरानी में बंटी 560 बोरी यूरिया
न्यूटन रोड परासिया में विद्युत कार्यालय के समीप पुलिस की निगरानी में सोसायटी से 560 बोरी यूरिया का वितरण हुआ। खाद पाने सोमवार सुबह 4 बजे से किसानों की लम्बी कतार लगाकर अपना नंबर आने का इंतजार करते रहे। सुबह 11 बजे सोसायटी खुलने पर अधिकांश किसानों को एक-एक बोरी यूरिया दी गई। किसानों और उनके वाहनों के चलते मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई थी। तहसीलदार ने पहुंचकर स्थिित का जायजा लिया।
राजस्व और कृषि अधिकारी ने किया केन्द्र का निरीक्षण
बिजोरी/तामिया। ब्लाक तामिया अंतर्गत बिजोरी स्थित केन्द्र में किसानों को दो-दो बोरी यूरिया का वितरण किया गया। यूरिया पाने बड़ी संख्या में महिला- पुरूष किसान उक्त केन्द्र में पहुंच गए। एसडीओ- एग्रीकल्चर प्रमोद उट्टी और तामिया तहसीलदार प्रकाश कुमार परते सहित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी योगेश उईकेे, तामिया टीआई आशीष जैतवार ने केन्द्र का निरीक्षण किया और उनकी मौजूदगी में ही खाद वितरण हुई।
Created On :   5 Aug 2025 4:35 PM IST