- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- जलाशय में नहाने उतरी दो बहनों की...
Chhindwara News: जलाशय में नहाने उतरी दो बहनों की पानी में डूबने से मौत, नादंनवाड़ी के राजडोंगरी का मामला, परिवार में छाया मातम

- जलाशय में नहाने उतरी दो बहनों की पानी में डूबने से मौत
- नादंनवाड़ी के राजडोंगरी का मामला
- परिवार में छाया मातम
Chhindwara News: पांढुर्ना के ग्राम राजडोंगरी में रविवार शाम एक ह्दयविदारक घटना सामने आई। गांव के पास स्थित जलाशय में नहाने उतरी दो सगी बहनें पानी से डूब गई। सूचना मिलने पर नांदनवाड़ी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची थी, स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने शवों को जलाशय से बाहर निकाला। दो बच्चों की मौत से परिवार समेत पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
नांदनवाड़ी पुलिस चौकी प्रभारी आशीष भीमटे ने बताया कि राजडोंगरी निवासी राजकुमार परतेती की बेटी वैशाली (11) और अर्पिता (7) रविवार शाम खेत से लौटते वक्त रास्ते में पढ़ने वाले जलाशय में नहाने उतरी थी। नहाते वक्त वे गहरे पानी में चली गई। पानी में डूबने से दोनों बच्चियों की मौत हो गई। परिजनों के अनुसार दोनों बेटियों के घर नहीं पहुंचने पर जब उनकी तलाश शुरू की गई तो दोनों के कपड़े जलाशय के बाहर मिले। जलाशय में खोजबीन के दौरान दोनों के शव पानी में मिले। वैशाली आठवीं और अर्पिता चौथी कक्षा में पढ़ाई कर रही थी। सोमवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपे गए है। गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
Created On :   5 Aug 2025 3:55 PM IST