- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- वृद्धा की जान बचाने पुिलसकर्मियों...
Chhindwara News: वृद्धा की जान बचाने पुिलसकर्मियों ने नदी में लगाई छलांग, रेस्क्यू कर नदी से बाहर निकाला और परिजनों तक पहुंचाया

- वृद्धा की जान बचाने पुिलसकर्मियों ने नदी में लगाई छलांग
- रेस्क्यू कर नदी से बाहर निकाला और परिजनों तक पहुंचाया
Chhindwara News: न्यूटन चौकी पुलिसकर्मियों की सूझबूझ और हिम्मत से एक वृद्धा की जान बच गई। शनिवार सुबह पेंच नदी के तेज बहाव में बहकर एक वृद्धा न्यूटन स्थित पेंच डेम फिल्टर प्लांट तक आ गई थी। पुलिस काे घटना की सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची थी। वृद्धा नदी के किनारे पर दिखाई दे रही थी उसे बचाने पुलिसकर्मियों ने नदी में छलांग लगा दी और पानी की गहराई पार कर वे वृद्धा तक पहुंचे। वृद्धा की हालत बेहद गंभीर थी यदि समय पर उसे प्राथमिक इलाज नहीं मिलता तो उसकी जान बचाना मुश्किल था।
शनिवार सुबह लगभग 11.45 बजे धर्मेन्द्र पाल द्वारा एएसआई रजनीश सोनी को सूचना दी गई थी कि एक महिला पेंच नदी में बहकर आई है वह फिल्टर प्लांट के समीप दिखाई दे रही है। एएसआई रजनीश सोनी, प्रधान आरक्षक योगेन्द्र और प्राइवेट चालक सचिन यदुवंशी मौके पर पहुंचे थे। पानी का तेज बहाव और गहराई अधिक होने से महिला तक पहुंचने में दिक्कत आ रही थी। बचाव संसाधन जुटाने में समय लग रहा था, महिला की जान को खतरा था। समय न गंवाते हुए प्रधान आरक्षक योगेन्द्र और चालक सचिन नदी मंे उतर गए और महिला तक पहुंचकर उसे दूसरे किनारे पर लाया। वृद्धा की पहचान भमोड़ी निवासी 70 वर्षीय रामदुलारी पति मुन्नालाल पाल के रूम में हुई है। पुलिस ने वृद्धा का प्राथमिक इलाज कराने के बाद परिजनों के हवाले किया है।
Created On :   3 Aug 2025 1:46 PM IST