Chhindwara News: माध्यमिक शाला खिरकीघाट के शिक्षकों ने कलेक्टर से की शिकायत

माध्यमिक शाला खिरकीघाट के शिक्षकों ने कलेक्टर से की शिकायत
  • अंगारिया पर आरोप...क्लास में आकर बच्चों के सामने कर रहे बेइज्जती, पहले ले चुके 15 हजार
  • भारिया प्राधिकरण अध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

Chhindwara News: पढ़ाई के दौरान क्लास में आकर अंगारिया बच्चों के सामने हमारी बेइज्जती करते हैं। लगातार स्कूल से निकालने की धमकी दी जा रही है। पिछले सत्र में 15 हजार रुपए भी अध्यक्ष द्वारा नगद लिए गए, इसके बाद भी हमें परेशान किया जा रहा है। मंगलवार को जिला मुख्यालय आए शिक्षकों ने ये आरोप भारिया जनजाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दिनेश अंगारिया पर लगाए। मामला अंगारिया के ही गृह ग्राम के स्कूल खिरकीघाट का है। प्राधिकरण अध्यक्ष अंगारिया को केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त है।

मंगलवार को कलेक्ट्रेट में शिकायत लेकर आए अतिथि शिक्षक गुलशन डेहरिया और शिवकुमार डेहरिया ने बताया कि वे सालों से माध्यमिक शाला खिरकीघाट में अतिथि शिक्षक का कार्य कर रहे हैं। जब तीन हजार रुपए हमें मिला करते थे। तब से हम पदस्थ है। हमारा शैक्षणिक रिकॉर्ड भी अच्छा है और पिछला परीक्षा परिणाम भी संतोषजनक आया है। इसके बाद प्राधिकरण अध्यक्ष द्वारा हमें बच्चों के सामने बेइज्जत किया जाता है।

दबाव बनाया जा रहा है कि हम नौकरी छोड़ दे। हम गरीब परिवार से आते हैं। डीएड डिग्री भी हासिल कर चुके हैं। मजदूरी करके जैसे-तैसे शिक्षा प्राप्त की है। बच्चों के सामने अध्यक्ष द्वारा बेइज्जत किए जाने से हम आहत है। अपने लोगों को अतिथि शिक्षक बनाने के कारण अध्यक्ष द्वारा ऐसा किया जा रहा है। राजनीतिक धौंस और कलेक्टर, एसपी और शिक्षाधिकारी की धमकी देकर हम पर दबाव बनाया जा रहा है।

दूसरा पक्ष...मर्जी से शाला आते हैं, मेरी बेटी भी यहां पढ़ती है,में उसे क्या जवाब दूं

अध्यक्ष के खिलाफ आरोप का दूसरा पक्ष भी है। इस मामले में प्राधिकरण अध्यक्ष श्रीअंगारिया का कहना है कि स्कूल मेरे गृह गांव का ही है। जहां मेरी बेटी भी पढऩे जाती है। जिन अतिथि शिक्षकों ने शिकायत दर्ज कराई है, वे खुद ही शाला समय पर नहीं आते हैं। फोन लगाओ तो कहते हैं कि अभी पूजा कर रहा हूं...अभी भैंस लगा रहा हूं।

बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। में यदि अपने ही गांव का स्कूल नहीं सुधार पाऊं तो काहे का अध्यक्ष? मैंने यहां जारी लापरवाही की शिकायत एसी ट्राइबल सहित अन्य अधिकारियों से भी की है।

Created On :   30 July 2025 2:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story