Chhindwara News: जिला अस्पताल के हाल वार्ड की उखड़ रही टाइल्स, गुटखा-पान की पीक से रंगे फ्लोर

जिला अस्पताल के हाल वार्ड की उखड़ रही टाइल्स, गुटखा-पान की पीक से रंगे फ्लोर
  • जिला अस्पताल के हाल वार्ड की उखड़ रही टाइल्स
  • गुटखा-पान की पीक से रंगे फ्लोर

Chhindwara News: मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल की पांच मंजिला नई इमारत में मेंटेनेंस के अभाव में जगह-जगह से टाइल्स उखड़ी पड़ी है। ग्राउंड फ्लोर में लगी लिफ्ट से लेकर पांचवीं मंजिल तक हर वार्ड और फ्लोर के बुरे हाल है। सबसे दयनीय स्थिित पांचवीं मंजिल के मेल मेडिकल वार्ड के यूनिट वन अौर टू की है। रखरखाव के अभाव में वार्ड की दीवार और नर्सिंग स्टेशन पर लगी टाइल्स उखड़ गई है। यही नहीं फ्लोर और मरीजों के लिए बने रैंप के कॉर्नर गुटखा और पान की पीक से रंग गए है। अस्पताल की सफाई व्यवस्था भी भगवान भरोसे है। व्यवस्था में सुधार के लिए जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज प्रबंधन एक दूसरे पर मामला टालते रहते है। ऐसे में रखरखाव से लेकर सफाई व्यवस्था दोनों ही ठप पड़ी है।

मेडिकल बेस्ट से उठ रही दुर्गंध-

गायनिक वार्ड के पिछले हिस्से में मेडिकल बेस्ट स्टोर बनाया गया है। मेडिकल कचरा समय पर न उठने से यहां हमेशा गंदगी बनी रहती है। बािरश के इस मौसम में कचरे की दुर्गंध दोगुनी हो गई है। यहां से मरीज और उनके परिजनों के साथ-साथ डॉक्टर्स व स्टाफ का गुजरना भी दूभर हो गया है।

क्या कहते हैं अधिकारी-

अस्पताल बिल्डिंग के मेंटेनेंस का कार्य सिम्स प्रबंधन के पास है। टाइल्स समेत अन्य टूट-फूट के मेंटेनेंस के लिए सिम्स अधीक्षक से चर्चा कर व्यवस्था बनाई जाएगी।

- डॉ.हर्षवर्धन कुड़ापे, आरएमओ, जिला अस्पताल

Created On :   28 July 2025 3:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story