- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- सड़क हादसे में नागद्वारी मेला यात्री...
Chhindwara News: सड़क हादसे में नागद्वारी मेला यात्री की मौत, दूसरे हादसे में युवक ने गंवाई जान

- सड़क हादसे में नागद्वारी मेला यात्री की मौत
- दूसरे हादसे में युवक ने गंवाई जान
- जुन्नारदेव और अमरवाड़ा थाना क्षेत्र की घटनाएं
Chhindwara News: सावन मास में आयोजित नागद्वारी के प्रसिद्ध मेले में दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। सोमवार सुबह महाराष्ट्र के नरखेड़ से एक श्रद्धालु मोटरसाइकिल से नागद्वारी मेला जाते वक्त सड़क हादसे का िशकार हो गया। अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई। दूसरा हादसा अमरवाड़ा थाना क्षेत्र में हुआ। यहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया था। हादसे में दो युवकों को गंभीर चोट आई थी। इनमें से एक युवक की मौत हो गई। दूसरे युवक को गंभीर चोट आई है। दोनों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत-
डुंगरिया चौकी प्रभारी अंजना मरावी से मिली जानकारी अनुसार महाराष्ट्र के नरखेड देवभू गांव निवासी मुरलीधर पिता सुधाकर मानकर उम्र लगभग 45 वर्ष सोमवार सुबह 6-7 बजे के लगभग अपने दो पहिया वाहन क्रमांक एमएच 40बीआर4537 से यात्रा पर निकला था, जुन्नारदेव थाना क्षेत्र अंतर्गत डूंगरिया चौकी के पास डूंगरिया बस स्टैंड में श्रद्धालु को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
ट्रैक्टर पलटा, एक युवक की मौत, एक घायल-
अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि अमरवाड़ा के ग्राम घोघरी और उमरिया के बीच सोमवार सुबह ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया था। हादसे मंे ट्रैक्टर सवार ग्राम खुटियाढाना निवासी 20 वर्षीय आनंद पिता संतकुमार डेहरिया और चेतन डेहरिया को गंभीर चोट आई थी। घायलों कोे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया था। यहां आनंद डेहरिया की मौत हो गई। वहीं चेतन डेहरिया को गंभीर चोट है। जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Created On :   29 July 2025 6:23 PM IST