Chhindwara News: पुलिस चौकी में रील बनाना पड़ा भारी, पुलिस ने की कार्रवाई

पुलिस चौकी में रील बनाना पड़ा भारी, पुलिस ने की कार्रवाई
  • दोनों युवकों को पकड़कर चौकी लाया गया और उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया है।
  • मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने दोनों युवकों को दबोच लिया।

Chhindwara News: रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने का जुनून इस हद तक लोगों पर सवार है कि वे रील बनाने कुछ भी कर रहे हैं। बीते दिन दो युवकों ने पुलिस चौकी में रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी, जो उन्हें भारी पड़ गया। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने दोनों युवकों को दबोच लिया। दोनों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

सिंगोड़ी चौकी प्रभारी पंकज राय ने बताया कि मंगलवार को पारिवारिक विवाद की शिकायत लेकर कुछ लोग चौकी आए थे। इन लोगों के साथ राजा वर्मा और सोनू कहार भी थे। मामला सुलझाने के बाद सभी लोगों को रवाना कर पुलिसकर्मी अपने अन्य कामों में लग गई थी।

इस बीच मौका पाकर राजा और सोनू ने रील बना ली थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर रील अपलोड कर दी। बुधवार को इस मामले की जानकारी मिलते ही दोनों युवकों को पकड़कर चौकी लाया गया और उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया है।

Created On :   31 July 2025 2:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story