- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- कीचड़ में प्रसव...एसएनसीयू में भर्ती...
Chhindwara News: कीचड़ में प्रसव...एसएनसीयू में भर्ती नवजात ने तोड़ा दम

- परासिया बस स्टैंड में नाबालिग ने दिया था जन्म
- चिकित्सकों की टीम द्वारा उसे बचाने का काफी प्रयास किया गया था
- पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
Chhindwara News: परासिया बस स्टैंड के समीप 22 जुलाई को एक नाबालिग का कीचड़ में प्रसव हो गया था। प्रसव के पश्चात जच्चा-बच्चा को परािसया अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया गया था। यहां एसएनसीयू में भर्ती नवजात ने 29 जुलाई की रात दम तोड़ दिया है। पुलिस ने मृत नवजात का पीएम कराया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि परासिया बस स्टैंड में 15 साल की नाबालिग नेे एक बच्चे को जन्म दिया था। 22 जुलाई की रात से बच्चे का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान मंगलवार रात लगभग 10.30 बजे बच्चे ने दम तोड़ दिया। चिकित्सकों के मुताबिक बच्चा कमजाेर था।
चिकित्सकों की टीम द्वारा उसे बचाने का काफी प्रयास किया गया था, लेकिन बच्चे को नहीं बचाया जा सका। वहीं दूसरी ओर बच्चे को जन्म देने वाली नाबालिग स्वस्थ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तीन सदस्यीय टीम कर रही जांच-
इस मामले में नाबालिग गर्भवती की स्वास्थ्य जांच करने वाली डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप लगे थे। जिसकी विभागीय जांच की जा रही है। बीएमओ डॉ.अंकित सहलाम ने बताया कि इस प्रकरण की जांच की जवाबदारी डॉ. सुधा बक्षी, डॉ.रेणु सिंह और डॉ.सुधांशु मानेकर को दी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   31 July 2025 2:21 PM IST